पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को दी ताजा घटनाक्रमों की जानकारी

मोदी ने राष्ट्रपति संग एक फोटो के साथ ट्वीट कर बताया- 'राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति जी से मिला।' राष्ट्रपति भवन से जारी एक अन्य ट्वीट में कहा गया- 'प्रधानमंत्री मोदी ने आज शाम राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुखर्जी को ताजा घटनाक्रमों की जानकारी दी।'

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Sun, 02 Oct 2016 05:22 AM (IST) Updated:Sun, 02 Oct 2016 05:31 AM (IST)
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को दी ताजा घटनाक्रमों की जानकारी

नई दिल्ली(एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर उन्हें नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ताजा घटनाक्रमों की जानकारी दी।

मोदी ने राष्ट्रपति संग एक फोटो के साथ ट्वीट कर बताया- 'राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति जी से मिला।' राष्ट्रपति भवन से जारी एक अन्य ट्वीट में कहा गया- 'प्रधानमंत्री मोदी ने आज शाम राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुखर्जी को ताजा घटनाक्रमों की जानकारी दी।'

उरी में 18 सितंबर को सेना के शिविर पर हुए हमले के बाद दो सप्ताह में प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्रपति से यह दूसरी मुलाकात थी। इससे पहले वह 19 सितंबर को राष्ट्रपति से मिले थे।

पढ़ेंः भारत-पाक में तनाव के बाद भी समय से चली थार एक्सप्रेस

chat bot
आपका साथी