प्रधानमंत्री ने बुलाई पहली बार मंत्रिपरिषद की बैठक, एजेंडा तय नहीं

केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मंत्रिपरिषद की पहली बैठक बुलाई है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 12 Sep 2017 06:28 AM (IST) Updated:Tue, 12 Sep 2017 09:30 AM (IST)
प्रधानमंत्री ने बुलाई पहली बार मंत्रिपरिषद की बैठक, एजेंडा तय नहीं
प्रधानमंत्री ने बुलाई पहली बार मंत्रिपरिषद की बैठक, एजेंडा तय नहीं

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मंत्रिपरिषद की पहली बैठक बुलाई है। इस बैठक का अभी एजेंडा अभी साफ नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि इसमें सरकार के लोकप्रिय कार्यक्रमों पर चर्चा की जा सकती है। नौ नए मंत्री पहली बार मंत्रिपरिषद की बैठक में शामिल होंगे।

 प्रधानमंत्री ने तीन सितंबर को मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए नौ नए मंत्रियों को अपनी टीम में शामिल किया था जबकि बेहतर प्रदर्शन करने वाले चार मंत्रियों को प्रोन्नत कर कैबिनेट का दर्जा दिया था।प्रधानमंत्री मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद चीन और म्यांमार यात्रा पर रवाना हो गए थे। इसलिए अब तक इसकी बैठक नहीं हो पाई थी। वैसे कैबिनेट की बैठक तो हर हफ्ते होती है लेकिन मंत्रिपरिषद की बैठक यदाकदा ही होती है।

 मंत्रिपरिषद की बैठक निश्चित रूप से राज्य मंत्रियों के लिए विशेष मौका होता है क्योंकि वे कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं होते हैं। हालांकि स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री को उनके मंत्रालय से संबंधित विषय आने पर बैठक में बुलाया जाता है।

यह भी पढें: भारत-जापान की 12वीं सालाना बैठक: रणनीतिक मैत्री को नई दिशा देंगे मोदी और शिंजो

chat bot
आपका साथी