गुजरात के मोटेरा में है दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम, भारत के लिए गर्व का विषय: राष्ट्रपति कोविंद

गुजरात के अहमदाबाद स्थित मोटेरा स्टेडियम दुनिया भर मेें सबसे बड़ा है। इसे रामनाथ कोविंद ने देश के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा कि कहा कि इस भव्य स्टेडियम की परिकल्पना व निर्माण योजना प्रधानमंत्री मोदी द्वारा तभी पूरी की गई थी जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

By Monika MinalEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 02:35 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 03:49 PM (IST)
गुजरात के मोटेरा में है दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम, भारत के लिए गर्व का विषय: राष्ट्रपति कोविंद
देश के लिए गर्व का विषय है 'मोटेरा स्टेडियम'

अहमदाबाद, एएनआइ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात के मोटेरा स्टेडियम पर गर्व जाहिर करते हुए कहा कि इस भव्य स्टेडियम की परिकल्पना व निर्माण योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तभी पूरी कर ली गई थी जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोटेरा में नरेंद्र मोदी स्टेडियम (विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम) का उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah), गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Gujarat Governor Acharya Devvrat), खेल मंत्री किरेन रिजिजू (Sports Minister Kiren Rijiju) और जय शाह भी मौजूद रहे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को कहा, 'वर्ष 2018 के नवंबर में जब मैं ऑस्ट्रेलिया गया तब मुझे पता चला कि दुनिया का सबसे बड़ा ग्राउंड मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड है। आज भारत के लिए गर्व का पल है जब मोटेरा का 1 लाख 32 हजार सीटर स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।' 

राष्ट्रपति ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव अहमदाबाद शहर को स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्टर की दृष्टि से पूरे विश्व में एक नई पहचान दिलाएगा।' राष्ट्रपति ने आगे कहा, 'मुझे बताया गया है कि यह स्टेडियम विश्व में सबसे बड़ा होने के साथ-साथ सुविधाओं की दृष्टि से भी सर्वश्रेष्ठ है। इस अत्याधुनिक और भव्य स्टेडियम की परिकल्पना व निर्माण-योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तभी पूरी कर ली गई थी जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे।' 

स्टेडियम के उद्घाटन के मौके पर खेल मंत्री ने कहा, 'हम बचपन में भारत में सबसे बड़े स्टेडियम का सपना देखते थे और अब बतौर खेलमंत्री इसे पूरा होते देखकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है। पिछले कुछ दिनों से यहां प्रैक्टिस कर रहे भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भी इस मैदान की जमकर तारीफ की है।'

 राष्ट्रपति ने इस मौके पर स्टेडियम में खेल परिसर के निर्माण कार्य की शुरुआत के समारोह में भी भाग लिया। इसका नाम सरदार पटेल खेल परिसर होगा और इसमें फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, मुक्केबाजी जैसे खेलों की सुविधाएं होंगी। करीब 63 एकड़ से अधिक परिसर में फैले इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख 10 हजार है और इस पर 800 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। 

chat bot
आपका साथी