राजस्थान: ओबामा देंगे एसएससी का इम्तिहान?

जयपुर। अगर आप तस्वीर पर एक सरसरी नजर मारेंगे तो आपको लग सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा कर्मचारी चयन आयोग की जूनियर इंजीनियर की परीक्षा में बैठने जा रहे हैं। लेकिन दुनिया का सबसे ताकतवर आदमी आखिर जूनियर इंजीनियर क्यों बनना चाहेगा, यह सवाल जेहन में आते ही आप को पता चलेगा कि यह राजस्थान के दौसा जिले के लालूराम (40) के पास

By Edited By: Publish:Wed, 12 Jun 2013 03:06 PM (IST) Updated:Wed, 12 Jun 2013 03:09 PM (IST)
राजस्थान: ओबामा देंगे एसएससी का इम्तिहान?

जयपुर। अगर आप तस्वीर पर एक सरसरी नजर मारेंगे तो आपको लग सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा कर्मचारी चयन आयोग की जूनियर इंजीनियर की परीक्षा में बैठने जा रहे हैं। लेकिन दुनिया का सबसे ताकतवर आदमी आखिर जूनियर इंजीनियर क्यों बनना चाहेगा, यह सवाल जेहन में आते ही आप को पता चलेगा कि यह राजस्थान के दौसा जिले के लालूराम (40) के पास आया एडमिट कार्ड है, जिसमें एसएससी की लापरवाही से ओबामा की फोटो लगी है और वह उन तक पहुंच गई है।

एसएसएसी द्वारा भेजे गए इस प्रवेश पत्र में लालूराम का नाम और पता बिल्कुल ठीक है, लेकिन उनकी जगह तस्वीर प्रेसीडेंट ओबामा की लग गई है। जबकि लालू राम का कहना है कि उन्होंने इस प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन भी नहीं दिया है।

लापरवाही की इंतिहा

पूरे प्रकरण में कर्मचारी चयन आयोग ने लापरवाही की इंतिहा कर दी। लालूराम दौसा में अपने गांव में एक निजी स्कूल चलाते हैं। ओबामा का फोटो लगा एडमिट कार्ड उनके पास कैसे आ गया, इस बात को लेकर हैरान हैं। उन्होंने तो हाल-फिलहाल में एसएससी की किसी भी परीक्षा के लिए आवेदन ही नहीं किया। इसके अलावा मजेदार यह भी है कि लालूराम मीना ने कला विषयों के साथ पढ़ाई की है और जूनियर इंजीनियर बनने के लिए कोई भी डिग्री-डिप्लोमा उनके पास नहीं है। ऐसे में उनके पास जूनियर इंजीनियर बनने के लिए आया प्रवेश पत्र और उस पर भी ओबामा का फोटो एसएससी की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी