साक्षी मलिक की जीत पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी इस तरह बधाई

रियो ओलंपिक में साक्षी मलिक के मेडल जीतने पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई दी है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2016 08:47 AM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2016 09:20 AM (IST)
साक्षी मलिक की जीत पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी इस तरह बधाई

नई दिल्ली। रक्षाबंधन के अवसर पर हरियाणा की कुश्ती खिलाड़ी साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर देशवासियों को दोहरी खुशी दी है। उन्होंने महिला रेसलिंग के 58 किलोग्राम फ्री स्टाइल मुकाबले में किर्गिस्तान की एसुलू तिनिवेकोवा को 8-5 से हराकर पदक पर कब्जा जमाया है।

साक्षी मलिक का मेडल जीतना भारत के लिए काफी अहम है क्योंकि रियो ओलंपिक में साक्षी ने ही पदक तालिका में भारत का खाता खोला है। उधर साक्षी की इस जीत से गदगद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत तमाम नेताओं ने उन्हें जीत की बधाई दी है।

रियो में साक्षी मलिक ने खोला भारत का खाता, पीएम मोदी ने दी बधाई

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा, 'साक्षी मलिक को मेडल जीतने पर बधाई। उन्होंने देश को गौरान्वित किया है।

Hearty Congratulations to #SakshiMalik for winning a medal in women's wrestling in #Rio2016 and doing India proud #PresidentMukherjee

— President of India (@RashtrapatiBhvn) August 18, 2016

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर साक्षी को बधाई दी। उन्होंने कहा 'साक्षी मलिक ने इतिहास रचा है। कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई। पूरा देश आज खुशियां मना रहा है।'

Sakshi Malik creates history! Congratulations to her for the Bronze. The entire nation is rejoicing.

— Narendra Modi (@narendramodi) August 18, 2016

On this very auspicious day of Raksha Bandhan, Sakshi Malik, a daughter of India, wins a Bronze & makes all of us very proud. #Rio2016

— Narendra Modi (@narendramodi) August 18, 2016

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी साक्षी को जीत की बधाई दी है। उन्होंने कहा, साक्षी मालिक - शाबाश, भारत को तुम पर गर्व है।

साक्षी मालिक - शाबाश. भारत को तुम पर गर्व है.
Sakshi Malik - shabash. India is proud of you. #SakshiMalik

— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 18, 2016

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर साक्षी मलिका को जीत की बधाई दी है।

Congratulations to Sakshi Malik on winning the bronze in women's wrestling at #Rio2016!An incredible win that's made us all proud!

— Office of RG (@OfficeOfRG) August 18, 2016

रोहतक से रियो तक, भारत के पहले पदक की 'साक्षी'
chat bot
आपका साथी