नेहरू पर बयान को लेकर जावड़ेकर की सफाई

जावड़ेकर ने छिंदवाड़ा में तिरंगा यात्रा के दौरान सोमवार को एक सभा में कहा, 'सुभाषचंद्र बोस, सरदार पटेल, नेहरू, भगत सिंह, राजगुरु सभी फांसी पर चढ़े।'

By Atul GuptaEdited By: Publish:Tue, 23 Aug 2016 09:47 PM (IST) Updated:Tue, 23 Aug 2016 10:22 PM (IST)
नेहरू पर बयान को लेकर जावड़ेकर की सफाई

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। देश भर में तिरंगा यात्रा निकाल रही भाजपा को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की जुबान फिसल जाने की वजह से असहज होना पड़ा। पार्टी के पूर्व प्रवक्ता और अब मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री जावड़ेकर ने एक सभा के दौरान फांसी पर चढ़े स्वतंत्रता सेनानियों में जवाहर लाल नेहरू और सुभाषचंद्र बोस का भी नाम ले लिया था। हालांकि उन्होंने कहा है कि उनके बयान को लेकर गलतफहमी हुई है।

जावड़ेकर ने छिंदवाड़ा में तिरंगा यात्रा के दौरान सोमवार को एक सभा में कहा, 'सुभाषचंद्र बोस, सरदार पटेल, नेहरू, भगत सिंह, राजगुरु सभी फांसी पर चढ़े।' हालांकि मंगलवार को उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा, 'मैंने 1857 के बाद के सभी स्वतंत्रता सेनानियों को लेकर श्रद्धा प्रकट की। मैंने गांधी, नेहरू, सुभाषचंद्र बोस जैसे नेताओं का नाम लिया। इसके बाद पूर्ण विराम था। अगले वाक्य में मैंने उन लोगों का नाम लिया, जिनको फांसी दी गई, जेल में डाला गया या फिर जिन्होंने यातनाएं झेलीं। वहां जो लोग सुन रहे थे, उनको इस बारे में कोई संदेह नहीं था।'

पढ़ें- वीरभद्र सिंह ने प्रकाश जावडेकर से उठाया गुणात्मक शिक्षा का मामला

chat bot
आपका साथी