पेट्रोल में मेथेनॉल के मिश्रण पर नीति शीघ्र : गडकरी

गडकरी ने कहा, 'संसद के अगले सत्र में मैं पेट्रोल में 15 फीसद मेथेनॉल का मिश्रण करने पर नीति की घोषणा करूंगा।'

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Sat, 09 Dec 2017 08:27 PM (IST) Updated:Sat, 09 Dec 2017 08:27 PM (IST)
पेट्रोल में मेथेनॉल के मिश्रण पर नीति शीघ्र : गडकरी
पेट्रोल में मेथेनॉल के मिश्रण पर नीति शीघ्र : गडकरी

मुंबई, प्रेट्र : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार शीघ्र ही पेट्रोल में 15 फीसद मेथेनॉल के मिश्रण पर नीति की घोषणा करेगी। उन्होंने शनिवार को कहा कि इससे पेट्रोल सस्ता तो होगा ही साथ ही प्रदूषण घटेगा।

मनीकंट्रोल और फ्री प्रेस जर्नल की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा, 'संसद के अगले सत्र में मैं पेट्रोल में 15 फीसद मेथेनॉल का मिश्रण करने पर नीति की घोषणा करूंगा।' उन्होंने कहा कि मेथेनॉल कोयला से तैयार किया जाता है। पेट्रोल की मौजूदा कीमत करीब 80 रुपये प्रति लीटर के मुकाबले इसपर खर्च केवल 22 रुपये प्रति लीटर आता है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि चीन में कोयला का उपोत्पाद (बाइप्रोडक्ट) 17 रुपये प्रति लीटर तैयार होता है। उन्होंने कहा, 'खर्च घटेगा और प्रदूषण भी घटेगा।'

गडकरी ने कहा कि मुंबई में और इसके आसपास दीपक फर्टिलाइजर्स एवं राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (आरसीएफ) मेथेनॉल तैयार कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्वदेशी ऑटो मेजर वोल्वो ने विशेष इंजन प्राप्त किया है। यह इंजन मेथेनॉल पर चलता है और इसमें स्थानीय उपलब्ध मेथेनॉल का इस्तेमाल होता है। पूरी तरह इसी ईधन पर वह 25 बसें चलाने का प्रयास करेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इथेनॉल का भी व्यापक रूप से इस्तेमाल हो सकता है। उन्होंने बताया कि पेट्रोलियम मंत्रालय के प्रभारी सहयोगी मंत्री को पेट्रोल रिफाइनरी निर्माण की जगह इसपर ध्यान देने को कहा है। रिफाइनरी पर 70,000 करोड़ रुपये की लागत आती है।

यह भी पढ़ेंः बैंक से 13 लाख रुपए की रकम लेकर भागे लुटेरे, दो पकड़े गए, जमकर धुनाई

यह भी पढ़ेंः जानें, दिल्ली से नई दिल्ली बनने में दिसंबर का महीना क्यों था खास

chat bot
आपका साथी