नारायण साई की तलाश तेज, अहमदाबाद आश्रम पहुंची पुलिस

सूरत की बहनों के साथ रेप के आरोपी आसाराम के फरार पुत्र नारायण साई की तलाश में गुरुवार तड़के करीब 100 से ज्यादा पुलिसवाले अहमदाबाद आश्रम पहुंचे। हालांकि वहां पर नारायण साई नहीं मिला। इसी मामले में आसाराम जेल की सलाखों के पीछे हैं।

By Edited By: Publish:Thu, 21 Nov 2013 09:16 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2013 09:19 AM (IST)
नारायण साई की तलाश तेज, अहमदाबाद आश्रम पहुंची पुलिस

अहमदाबाद। सूरत की बहनों के साथ रेप के आरोपी आसाराम के फरार पुत्र नारायण साई की तलाश में गुरुवार तड़के करीब 100 से ज्यादा पुलिसवाले अहमदाबाद आश्रम पहुंचे। हालांकि वहां पर नारायण साई नहीं मिला। इसी मामले में आसाराम जेल की सलाखों के पीछे हैं।

नारायण साईं को पकड़वाने में मदद करने वाले को पांच लाख रुपये देने की घोषणा भी की जा चुकी है। पुलिस को शक है कि वह वेश बदलकर कहीं रुका हुआ है। हालांकि कई जगहों पर हुई छापेमारी के बावजूद उसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। गौरतलब है कि जिला अदालत ने इस मामले में नारायण साई को फरार घोषित किया हुआ है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी