कश्‍मीर के अजस में पुलिसकर्मी के भाई को आतंकियों ने किया अगवा

जानकारी के अनुसार स्वचालित हथियारों से लैस तीन से चार आतंकियों का एक दल रात करीब नौ बजे अजस के ऊपरी क्षेत्र चावन गुज्जरपट्टी गांव में दाखिल हुआ था।

By Tilak RajEdited By: Publish:Thu, 07 Dec 2017 10:05 AM (IST) Updated:Thu, 07 Dec 2017 10:05 AM (IST)
कश्‍मीर के अजस में पुलिसकर्मी के भाई को आतंकियों ने किया अगवा
कश्‍मीर के अजस में पुलिसकर्मी के भाई को आतंकियों ने किया अगवा

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। उत्तरी कश्मीर के अजस (बांडीपोर) में बुधवार को आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी के भाई को उसके घर से अगवा कर लिया। पुलिस और सेना के जवानों के एक संयुक्त कार्यदल ने उसे आतंकियों की चंगुल से मुक्त कराने के लिए अभियान छेड़ दिया है।

जानकारी के अनुसार स्वचालित हथियारों से लैस तीन से चार आतंकियों का एक दल रात करीब नौ बजे अजस के ऊपरी क्षेत्र चावन गुज्जरपट्टी गांव में दाखिल हुआ। आतंकियों ने पुलिसकर्मी फारूक अहमद खान के घर का दरवाजा खटखटाया। फारूक उस समय घर पर नहीं था। उसके परिजनों ने जैसे ही दरवाजा खोला, आतंकी भीतर घुस गए। उन्होंने घर में मौजूद सभी लोगों को एक तरफ खड़ा किया और फारूक के बारे में पूछताछ की।

इसके बाद उन्होंने फारूक के छोटे भाई मुदस्सर अहमद (22) को अपने साथ चलने को कहा। फारूक के परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो आतंकियों ने पूरे परिवार को गोलियों से भूनने की धमकी देते हुए कहा कि वह मुदस्सर को जल्द छोड़ देंगे। वह सिर्फ उसे अपने साथ बतौर गाइड लेकर जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: हिंदुओं के खिलाफ मुस्लिमों को जिहाद में शामिल होने की अपील

chat bot
आपका साथी