मृत घोषित आरटीआइ कार्यकर्ता बेंगलूर से गिरफ्तार

तीन महीने पहले उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में मृत घोषित किए गए आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े आरटीआइ कार्यकर्ता चंद्रमोहन शर्मा को बेंगलूर से महिला मित्र के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। एक मई को कासना इलाके में उसकी कार में लगी आग व उसमें बरामद शव मामले से पुलिस अगले दो दिनों के भ्

By Edited By: Publish:Thu, 28 Aug 2014 05:15 AM (IST) Updated:Thu, 28 Aug 2014 01:02 PM (IST)
मृत घोषित आरटीआइ कार्यकर्ता बेंगलूर से गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। तीन महीने पहले उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में मृत घोषित किए गए आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े आरटीआइ कार्यकर्ता चंद्रमोहन शर्मा को बेंगलूर से महिला मित्र के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। एक मई को कासना इलाके में उसकी कार में लगी आग व उसमें बरामद शव मामले से पुलिस अगले दो दिनों के भीतर परदा उठा सकती है। पुलिस को आशंका है कि शव इलाके में घूमने वाले मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति का है।

गौरतलब है कि इस मामले को लेकर काफी हो-हल्ला मचा था। परिजनों ने कार में मिले शव को चंद्रमोहन का बताकर स्थानीय लोगों पर उनकी साजिश करके हत्या का आरोप लगाया था। चंद्रमोहन की पत्नी ने जांच में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई थी। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भी धरना-प्रदर्शन किया था। केजरीवाल परिजनों को सांत्वना देने चंद्रमोहन के घर भी पहुंचे थे।

पुलिस ने सभी पहलुओं से जांच की। पता चला कि चंद्रमोहन प्रकरण के कुछ दिन बाद उसकी परिचित एक महिला भी अचानक घर से लापता हो गई है। पुलिस ने चंद्रमोहन के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल को खंगाला तो पता लगा महिला के साथ वह अक्सर लंबी बातचीत करता रहता था। पुलिस ने महिला का नंबर भी इलेक्ट्रानिक सर्विलांस पर लगाया तो अपनी मौत का नाटक कर लापता हुए चंद्रमोहन का सुराग हाथ लग गया। यह भी बताया जा रहा है कि चंद्रमोहन ने अपनी पत्‍‌नी को भी फोन किया था।

कंपनी से मिले 20 लाख:

चंद्रमोहन कासना गांव स्थित होंडा सीएल कंपनी में कार्यरत था। कंपनी अपने कर्मचारियों का बीमा करती है। कंपनी की तरफ से कुछ हफ्ते पहले ही चंद्रमोहन के परिजनों को बीस लाख रुपये मिले थे।

पढ़ें: कार में बैठा चौथा शख्स कौन था?

पढ़ें: कार में खाक हो गया चालक

chat bot
आपका साथी