एक साल में पीएम मोदी ने हर 7वां दिन विदेश में बिताया

नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और उसके बाद से वे अब तक 17 देशों की यात्राएं कर चुके हैं। एक साल में 17 देशों की यात्रा कर चुके पीएम मोदी ने हर सातवां दिन विदेश में बिताया है।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sun, 24 May 2015 02:05 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2015 02:30 PM (IST)
एक साल में पीएम मोदी ने हर 7वां दिन विदेश में बिताया

नई दिल्ली, [सुमित कुमार राय]। अच्छे दिनों के वादों के साथ सत्ता में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल का एक साल पूरा करने वाले हैं। एक साल पहले मोदी भ्रष्टाचार खत्म करने और सुशासन लाने के वादे के साथ सत्ता में आए थे। उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान विकास में आने वाली प्रशासनिक अड़चनों को हटाने के वादे किए थे।

शपथ ग्रहण के तुरंत बाद उनके कुछ निर्णयों से लोगों और उद्योग जगत में इस ओर उम्मीद बढ़ी थी। एक साल के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री कई बार विपक्ष के निशाने पर रहे। प्रधानमंत्री पर सबसे ज्यादा निशाना उनकी विदेश यात्राओं को लेकर साधा गया। इस दौरान प्रधानमंत्री के विदेश यात्राओं को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चाएं हुई।

प्रधानमंत्री भले ही विपक्ष के निशाने पर रहे हों, लेकिन शनिवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने साफ कर दिया कि पीएम मोदी ने एक साल में उतनी ही विदेश यात्राएं की है, जितनी कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने की थी।

नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और उसके बाद से वे अब तक 17 देशों की यात्राएं कर चुके हैं। इस दौरान वो दो बार नेपाल की आधिकारिक यात्रा पर गए। प्रधानमंत्री ने इन यात्राओं में कुल 54 दिन विदेश में गुजारे। एक साल में 17 देशों की यात्रा कर चुके पीएम मोदी ने हर सातवां दिन विदेश में बिताया है। मोदी सरकार के साल पूरा होने पर हम आपको बता रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले एक साल में किए गए विदेश यात्राओं का पूरा लेखा-जोखा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राएं :
नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भूटान को चुना। पीएम यहां दो दिनों की यात्रा पर गए थे। इसके बाद प्रधानमंत्री जुलाई में ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील गए। पीएम ने अगस्त में दो यात्राएं कि। जिनमें दो दिन की नेपाल यात्रा और पांच दिनों की जापान यात्रा शामिल है। इसके बाद प्रधानमंत्री पांच दिनों के अमेरिका यात्रा पर गए।

नवंबर में प्रधानमंत्री चार ने सबसे ज्यादा विदेश यात्राएं की। पीएम ने इस महीने इस महीने अपने यात्रा की शुरुआत म्यांमार से की। उसके बाद पांच दिनों की यात्रा पर ऑस्ट्रेलिया गए और फिर एक दिन के लिए फीजी गए। इस यात्रा से लौटने के बाद पीएम एक बार फिर दो दिनों के लिए नेपाल गए। नवंबर में चार देशों की यात्रा करने के बाद अगले तीन महीनों तक कोई विदेश यात्रा नहीं की और उसके बाद वो मार्च में पांच दिनों की यात्रा के दौरान सेशेल्स, मॉरीशस और श्रीलंका की यात्रा पर गए।

अप्रैल में पीएम ने अपने विदेश यात्रा के लिए कनाडा, जर्मनी और फ्रांस को चुना। इस यात्रा पर प्रधानमंत्री कुल नौ दिन देश के बाहर रहे। मोदी ने केंद्र की सत्ता में एक साल पूरे करने से पहले तीने देशों की यात्रा की। इन तीन देशों की यात्रा की शुरुआत उन्होंने चीन से की। उसके बाद पीएम मंगोलिया और साउथ कोरिया गए।

कब किस देश की यात्रा पर गए पीएम मोदी :
भूटान (15-16 जून, 2014)
ब्राजील (13-16 जुलाई, 2014)
नेपाल (3-4 अगस्त, 2014)
जापान (30 अगस्त से 3 सितंबर, 2014)
अमेरिका (26-30 सितंबर, 2014)
म्यांमार (11-13 नवंबर, 2014)
ऑस्ट्रेलिया (14-18 नवंबर, 2014)
फीजी (19 नवंबर, 2014)
नेपाल (25-27 नवंबर, 2014)
सेशेल्स (10-11 मार्च, 2015)
मॉरीशस (11-12 मार्च, 2015)
श्रीलंका (13-14 मार्च, 2015)
कनाडा (14-17 अप्रैल, 2015)
फ्रांस (9-11 अप्रैल, 2015)
जर्मनी (12-14 अप्रैल, 2015)
चीन (14-16 मई, 2015)
मंगोलिया (17-18 मई, 2015)
साउथ कोरिया (18-19 मई, 2015)

यह भी पढ़ें - मनमोहन के बराबर ही तो पीएम मोदी ने की हैं विदेश यात्राएंः शाह

'जन कल्याण पर्व' में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाएगी भाजपा

chat bot
आपका साथी