उमर अब्दुल्ला ने पीएम को मारा दादरी मामले पर ताना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बीमार भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को ट्वीट करके उनके जल्द से जल्द ठीक होने का संदेश दिया। प्रधानमंत्री के इस कदम की आलोचना करते हुए नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि दादरी कांड पर अभी तक उनका

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2015 06:32 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2015 07:15 PM (IST)
उमर अब्दुल्ला ने पीएम को मारा दादरी मामले पर ताना

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बीमार भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को ट्वीट करके उनके जल्द से जल्द ठीक होने का संदेश दिया। प्रधानमंत्री के इस कदम की आलोचना करते हुए नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि दादरी कांड पर अभी तक उनका ध्यान क्यों नहीं गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सिद्धू से ट्वीट कर कहा, 'शेरीऑनटॉप जी 'गेट वेल सून'। आप एक योद्धा हैं। आप जल्द ही अपनी ट्रेडमार्क स्टाइल में अपनी बीमारी से उबर जाएंगे। हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं।' इसके जवाब में अस्पताल में भर्ती भाजपा नेता सिद्धू ने ट्वीट किया, 'नरेंद्र मोदी सर, मेरे लिए आपकी फिक्र सारी दुनिया के बराबर है। निस्वार्थ भाव से मेरे देश की सेवा करने वालों में आप सबसे बड़ा उदाहरण और प्रेरणा हैं। जय हिंद।'

उल्लेखनीय है कि नवजोत सिंह सिद्धू का ऑपरेशन हुआ था और वह अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी नस में खून का थक्का जम गया था जिसे ऑपरेशन करके हटाया गया है।

मोदी के इस कुशल-मंगल पूछने पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आपत्ति जताते हुए ट्विटर पर ही कहा कि माननीय प्रधानमंत्री का ध्यान सिद्धू के डीवीटी (रक्त के थक्के) पर तो गया लेकिन दादरीकांड के इखलाक के कत्ल पर नहीं गया।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के दादरी में 28 सितंबर को हिंसक भीड़ ने गोहत्या के आरोप में इखलाक और उसके बेटे को उनके घर से खींचकर पीटा था। इस हमले में इखलाक की मौत हो गई जबकि उसका बेटा बुरी तरह से जख्मी हो गया था। यह घटना सांप्रदायिक रंग लेने के बाद अब विभिन्न दलों के बीच राजनीतिक छींटाकशी का बायस बनी हुई है।

बिसाहड़ा कांड : केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा समेत चार नेताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा

chat bot
आपका साथी