पेट्रोल हुआ सस्ता, डीजल और महंगा

तेल कंपनियों ने पेट्रोल व बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर को सस्ता कर दिया है, जबकि डीजल को और महंगा कर दिया है। पेट्रोल के दाम में 1.82 रुपये की कटौती की गई है। इससे अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 70.33 रुपये के बजाय 68.51 रुपये में मिलेगा। बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 19 रुपये घटी है।

By Edited By: Publish:Sat, 30 Aug 2014 06:38 PM (IST) Updated:Sat, 30 Aug 2014 09:44 PM (IST)
पेट्रोल हुआ सस्ता, डीजल और महंगा

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। तेल कंपनियों ने पेट्रोल व बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर को सस्ता कर दिया है, जबकि डीजल को और महंगा कर दिया है। पेट्रोल के दाम में 1.82 रुपये की कटौती की गई है। इससे अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 70.33 रुपये के बजाय 68.51 रुपये में मिलेगा। बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 19 रुपये घटी है। यह अब 929 रुपये की बजाय 901 रुपये में उपलब्ध होगा। डीजल में 50 पैसे की वृद्धि से वैट जोड़कर यह अब 58.40 रुपये की बजाय 58.97 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। नई कीमतें शनिवार आधी रात से लागू होंगी।

इससे पहले एक अगस्त को पेट्रोल के दामों में 90 पैसे और 15 अगस्त को 1.81 रुपये की कमी की गई थी, जो दिल्ली में वैट को मिलाकर क्रमश: 1.09 रुपये और 2.18 रुपये बनती थी। अब पेट्रोल की 68.51 रुपये प्रति लीटर की नई कीमत पिछले साल जून के 68.58 रुपये से भी कम है। इसके अलावा बाजार कीमत पर बिकने वाले बल्क डीजल की कीमतों में भी 1.32 रुपये प्रति लीटर कमी की गई है। इस डीजल का इस्तेमाल राज्य परिवहन निगम, रेलवे, रक्षा जैसे बड़े वाणिज्यिक प्रतिष्ठान करते हैं।

डीजल की कीमतों को लागत मूल्य पर लाने के लिए सरकार ने जनवरी, 2013 में इसकी कीमतों में हर माह प्रति लीटर 50 पैसे की बढ़ोतरी का निर्णय किया था। ताजा वृद्धि भी उसी क्रम में हुई है। वैट के कारण इसमें प्रभावी बढ़ोतरी पचास पैसे से अधिक बनती है। इस हिसाब से दिल्ली में डीजल 57 पैसे महंगा हो गया है। इसी प्रकार पेट्रोल के दाम भी वैट के अनुसार अलग-अलग नगरों में भिन्न होंगे।

इंडियन ऑयल के मुताबिक पेट्रोल के दामों में कमी कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय मूल्यों के घटने के मद्देनजर की गई है। इसी वजह से बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस (एलपीजी) के दाम भी घटाए गए हैं।

पढ़ें: मुश्किल दौर से निकली अर्थव्यवस्था...

chat bot
आपका साथी