बच्चों और स्तनपान कराने वाली माताओं को भोजन व स्वास्थ सुविधाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका

जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने दीपिका जगतराम साहनी की याचिका पर सुनवाई करने के बाद केंद्र सरकार और सभी राज्यों को नोटिस जारी किया है। पीठ ने कहा कि हम याचिका पर जल्द सुनवाई करेंगे।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 08:00 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 08:00 PM (IST)
बच्चों और स्तनपान कराने वाली माताओं को भोजन व स्वास्थ सुविधाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका
सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका

नई दिल्ली, एजेंसी। बच्चों और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भोजन और समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। याचिका में दावा किया गया है कि लॉकडाउन के चलते आंगनबाड़ी केंद्र बंद हो गए हैं।

जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने दीपिका जगतराम साहनी की याचिका पर सुनवाई करने के बाद केंद्र सरकार और सभी राज्यों को नोटिस जारी किया है। पीठ ने कहा, 'हम याचिका पर सुनवाई करेंगे।'

साहनी ने अपनी याचिका में कहा है कि देशभर में 14 लाख से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र कोरोना के चलते बंद हो गए हैं। इसके चलते बच्चों और स्तनपान कराने वाली माताओं को न तो समुचित भोजन मिल रहा है और न ही अन्य सुविधाओं का लाभ। ऐसे में शीषर्ष अदालत केंद्र और राज्यों समेत सभी पक्षों को इन्हें भोजन और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए निर्देश दे। 

chat bot
आपका साथी