'भाजपा-पीडीपी की वजह से अब तक नहीं बन पाई जम्‍मू-कश्‍मीर में सरकार'

आखिरकार जम्‍मू-कश्‍मीर में सरकार का गठन होने जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी और पीडीपी में साथ मिलकर सरकार बनाने पर सहमति बन गई है। एक मार्च को मुफ्ती मुहम्‍मद सईद जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। नेशनल कॉन्‍फ्रेंस का मानना है कि पीडीपी-भाजपा के बीच सत्‍ता के

By Tilak RajEdited By: Publish:Fri, 27 Feb 2015 11:11 AM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 11:21 AM (IST)
'भाजपा-पीडीपी की वजह से अब तक नहीं बन पाई जम्‍मू-कश्‍मीर में सरकार'

नई दिल्ली। आखिरकार जम्मू-कश्मीर में सरकार का गठन होने जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी और पीडीपी में साथ मिलकर सरकार बनाने पर सहमति बन गई है। एक मार्च को मुफ्ती मुहम्मद सईद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। नेशनल कॉन्फ्रेंस का मानना है कि पीडीपी-भाजपा के बीच सत्ता के बंटवारे के चलते जम्मू-कश्मीर में सरकार के गठन में देरी हुई।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुस्तफा कमाल ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर की जनता अपना फरमान 23 दिसंबर को ही सुना चुकी थी। लेकिन आज की तारीख तक जम्मू-कश्मीर में सरकार का गठन नहीं हुआ है। इसके लिए भाजपा और पीडीपी जिम्मेदार है।'

मुस्तफा कमाल जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन न होने के पीछे पार्टियों का सत्ता के प्रति लालच बताते हैं। उन्होंने कहा, 'सत्ता के बंटवारे की वजह से अब तक जम्मू-कश्मीर में सरकार नहीं बन पाई है। यह जम्मू-कश्मीर की जनता द्वारा दिए गए निर्णय के साथ मजाक है।'

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में सत्ता संभालने से पहले पीएम मोदी से मिले सईद

chat bot
आपका साथी