यहां 500 रुपए में लीजिए जेल में एक दिन ठहरने का मजा

तेलंगाना की 220 साल पुरानी एक जेल को म्यूजियम में बदल दिया गया है। जेल में रुकने के लिए आपको 500 रुपये किराया देना होगा।

By Manish NegiEdited By: Publish:Thu, 01 Sep 2016 08:28 AM (IST) Updated:Thu, 01 Sep 2016 08:51 AM (IST)
यहां 500 रुपए में लीजिए जेल में एक दिन ठहरने का मजा

संगारेड्डी, (वेब डेस्क)। अगर आप जेल में रुकना चाहते हैं तो आपकी ये तमन्ना पूरी हो सकती है। आपको बस इसके लिए 500 रुपये खर्च करने होंगे।

तेलंगाना के मेदक जिले में औपनिवेशक युग की एक जेल में ठहरने के लिए आपको 500 रुपये किराया देना होगा। संगारेड्डी में स्थित ये जेल करीब 220 साल पुरानी है। जिसे अब एक संग्राहलय में बदल दिया गया है। इस जेल का निर्माण साल निजाम शासन के वक्त 1796 में किया गया था।

जेल के विभाग ने लोगों के ठहरने के लिए स्पेशल स्कीम चलाई है। जेल प्रशासन ने इस स्कीम को 'फील द जेल' नाम दिया है। इस स्कीम के तहत कोई व्यक्ति अगर 24 घंटे के लिए जेल में रुकना चाहता है तो उसे 500 रुपये किराया देना होगा।

जेल में ठहरने वाले शख्स को खादी की बनी कैदियों वाली ड्रेस, स्टील की प्लेट और गिलास, एक मग, नहाने और धोने का साबून बिस्तर और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।

जेल में ठहरने वाले शख्स को कोई काम नहीं करना होगा हालांकि उसे अपने बैरक की सफाई करनी होगी। साथ ही वो चाहे तो वहां पौधे लगा सकते हैं।

दूसरे देशों के कानून का अध्ययन करेगी सरकार

chat bot
आपका साथी