जम्मू-कश्मीरः पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारत की भी जवाबी कार्रवाई

पाकिस्तान ने एक बार फिर सीमा पर संघर्षविराम (सीजफायर) का उल्लंघन किया है।

By Vikas JangraEdited By: Publish:Wed, 02 Jan 2019 08:16 AM (IST) Updated:Wed, 02 Jan 2019 08:16 AM (IST)
जम्मू-कश्मीरः पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारत की भी जवाबी कार्रवाई
जम्मू-कश्मीरः पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारत की भी जवाबी कार्रवाई
नई दिल्ली, जेएनएन। लगातार मुंह की खाने के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने एक बार फिर सीमा पर संघर्षविराम (सीजफायर) का उल्लंघन किया है।

इस दौरान जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई। वहीं, भारत की ओर से भी सेना के जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। 


बुधवार को भी जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में स्थित नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और अग्रिम इलाकों में गोलाबारी की। अधिकारी ने बताया कि सीमा पर स्थित खारी करमारा क्षेत्र में सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी शुरू की और यह करीब एक घंटे तक जारी रही।

इससे पहले भी नियंत्रण रेखा पर पिछले सप्ताह 27-29 नवंबर के बीच पाकिस्तानी सेना ने पुंछ और राजौरी जिले के कई सेक्टरों में गोलाबारी की थी।

chat bot
आपका साथी