पाकिस्तान का भारत के खिलाफ बड़ा षड्यंत्र, 40 रोहिंग्‍या मुसलमानों को दे रहा आतंकी प्रशिक्षण

पाकिस्तान पड़ोसी बांग्लादेश की सीमा से भारत के खिलाफ बड़ा षड्यंत्र रच रहा है। बांग्लादेशी आतंकी संगठन जेएमबी को आइएसआइ धन मुहैया करा रही है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 01:28 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2020 01:28 AM (IST)
पाकिस्तान का भारत के खिलाफ बड़ा षड्यंत्र, 40 रोहिंग्‍या मुसलमानों को दे रहा आतंकी प्रशिक्षण
पाकिस्तान का भारत के खिलाफ बड़ा षड्यंत्र, 40 रोहिंग्‍या मुसलमानों को दे रहा आतंकी प्रशिक्षण

नई दिल्ली, आइएएनएस। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ अब प्रतिबंधित संगठन जमात-उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के सहयोग से बांग्लादेश में 40 रोहिंग्‍या मुसलमानों को आतंकी प्रशिक्षण दे रही है। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने गुरुवार को सेनाओं और अर्धसैन्य बलों को इस आशय की चेतावनी जारी की है।

कॉक्स बाजार में दिया जा रहा आतंकी प्रशिक्षण

एजेंसियों ने बताया, 'पाकिस्तान पड़ोसी बांग्लादेश की सीमा से भारत के खिलाफ बड़ा षड्यंत्र रच रहा है। बांग्लादेशी आतंकी संगठन जेएमबी को आइएसआइ धन मुहैया करा रही है। इसके जरिये 40 रोहिंग्‍या मुसलमानों को बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में आतंकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जेएमबी को धन सऊदी अरब और मलेशिया के जरिये मुहैया कराया जा रहा है।' उसने बताया कि जेएमबी को पहली किस्त के रूप में एक करोड़ टका उपलब्ध कराए गए हैं। खुफिया एजेंसियों ने इसकी सूचना राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के साथ भी साझा की है।

भारतीय खुफिया एजेंसियों ने जारी की चेतावनी

हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर सीमा पर सेना के आक्रामक रवैये के कारण पाकिस्तान आतंकियों को भारत भेजने में विफल रहा है। इसके बाद पाकिस्तान रोहिंग्‍या मुसलमानों को बांग्लादेश में आतंकी प्रशिक्षण दिलवा रहा है। पिछले साल एनआइए प्रमुख वाईसी मोदी ने कहा था कि जेएमबी पूरे भारत में अपना जाल फैलाना चाह रहा है। 125 संदिग्धों की सूची विभिन्न राज्यों के साथ साझा की गई है। उन्होंने कहा था कि जेएमबी झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में रहने वाले बांग्लादेशी घुसपैठियों के बीच अपनी गतिविधियां बढ़ा रहा है।

नागरिकों ने कहा, पाक सेना आतंकियों की मदद लेने से करे परहेज

पिछले दिनों अमेरिका में रह रहे पाकिस्‍तानी नागरिकों के एक समूह ने पाक सेना और आतंकवादी समूहों के कनेक्‍शन की पुरजोर भर्त्‍सना की। समूह ने कहा कि पाक सेना द्वारा आतंकवादी संगठनों से किसी तरह की मदद देना और लेना निंदनीय है। उन्‍होंने मांग की है पाकिस्‍तान सेना को इन आतंकवादी संगठनों की घरेलू या विदेशी मोर्चे पर उपयोग को समाप्त करना चाहिए। इसके साथ इस समूह ने पाक में लगातार लोकतांत्रित स्‍वतंत्रता के हनन पर भी चिंता जाहिर की है। 

chat bot
आपका साथी