हाईकोर्ट जज के खिलाफ 60 राज्यसभा सांसदों ने दिया महाभियोग का नोटिस

राज्यसभा के 60 से ज्यादा सांसदों ने सदन के सभापति को हैदराबाद हाई कोर्ट के जज सीवी नागार्जुन रेड्डी के खिलाफ महाभियोग का नोटिस दिया है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 06 Dec 2016 08:57 AM (IST) Updated:Tue, 06 Dec 2016 09:49 AM (IST)
हाईकोर्ट जज के खिलाफ 60 राज्यसभा सांसदों ने दिया महाभियोग का नोटिस

नई दिल्ली,आइएएनएस। राज्यसभा के 60 से ज्यादा सांसदों ने सदन के सभापति को हैदराबाद हाई कोर्ट के जज सीवी नागार्जुन रेड्डी के खिलाफ महाभियोग का नोटिस दिया है। जज पर अपने दलित सहयोगी के साथ दु‌र्व्यवहार और अपमानजनक भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, राज्यसभा के सभापति इस मामले पर अगले कुछ दिनों में विचार कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले कैंपेन फॉर जुडीशियल एकाउंटेबिलिटी एंड रिफॉ‌र्म्स (सीजेएआर) ने भी भारत के प्रधान न्यायाधीश को पत्र लिखकर इस मामले में हाई कोर्ट जज के खिलाफ विभागीय जांच कराने की मांग की थी।

संग्राम पर विपक्षी खेमा फिर बंटा, संसद चलने की बढ़ी उम्मीद

फिर वही कहानी, फिर वही हंगामा : हंगामे की भेंट चढ़ा सत्र का पहला पखवाड़ा

chat bot
आपका साथी