गुरु पूर्णिमा पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

आजकल गुरुओं की पूजा-पाठ से ज्यादा उन्हें फोन या मैसेज के जरिए बधाई देने का ट्रेंड है। सोशल मीडिया पर भी गुरु पूर्णिमा पर शुभकामनाएं देने का ट्रेंड इन दिनों काफी है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Fri, 27 Jul 2018 10:53 AM (IST) Updated:Fri, 27 Jul 2018 10:59 AM (IST)
गुरु पूर्णिमा पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं
गुरु पूर्णिमा पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

नई दिल्‍ली, जेएनएन। आज गुरु पूर्णिमा है। ये दिन गुरुओं को समर्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने इस अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि कई लोग आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को शिष्य अपने-अपने गुरुओं का पूजन करते हैं। वहीं मंदिरों में महंतों और पुजारियों के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरु पूर्णिमा पर देशवासियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया....

अरुण जेटली ने देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया...

वहीं सुषमा स्‍वराज ने ट्वीट कर कहा, 'श्री कृष्ण ही मेरे गुरु हैं और श्रीमद भगवद गीता मेरी मार्गदर्शिका. आज गुरुपूर्णिमा के अवसर पर भगवन कृष्ण के श्री चरणों में मेरा बार बार प्रणाम।'

आजकल गुरुओं की पूजा-पाठ से ज्यादा उन्हें फोन या मैसेज के जरिए बधाई देने का ट्रेंड है। सोशल मीडिया पर भी गुरु पुर्णिमा पर शुभकामनाएं देने का ट्रेंड इन दिनों काफी है। लेकिन पुराने समय में गुरुकुल में रहने वाले विद्यार्थी गुरु पूर्णिमा के दिन विशेष रूप से अपने गुरु की पूजा-अर्चना करते थे।

chat bot
आपका साथी