प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा करेगी एनएसजी

आतंकी हमले की आशंका देखते हुए पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की जाएगी। इसके लिए एनएसजी का एक दल 28 अगस्त को पुरी पहुंचेगी।

By Test1 Test1Edited By: Publish:Sun, 20 Aug 2017 04:18 PM (IST) Updated:Sun, 20 Aug 2017 04:24 PM (IST)
प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा करेगी एनएसजी
प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा करेगी एनएसजी

भुवनेश्वर। जगन्नाथ मंदिर के सुरक्षा इंतजामों की जल्द ही समीक्षा की जाएगी। नेशनल सेक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) का एक दल इस बात की जांच भी करेगा कि किसी भी आतंकी वारदात से निपटने के लिए यहां क्या इंतजाम हैं। एनएसजी के एक वरिष्ठ  अधिकारी के मुताबिक 12वीं शताब्दी के इस तीर्थ स्थल के लिए जल्द ही एक टीम पुरी रवाना की जाएगी जो जरूरत पड़ने पर सुरक्षा इंतजाम में बदलाव भी करेगी। 

ज्वाइंट एक्शन प्लान तैयार करने की योजना 

एनएसजी के अधिकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय की योजना है कि सुरक्षा बंदोबस्त की जांच के साथ उड़ीसा पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक ज्वाइंट एक्शन प्लान भी तैयार किया जाए। फिलहाल एनएसजी की टीम 28 अगस्त से जांच की प्रक्रिया शुरू कर रही है। दो दिन चलने वाली जांच में टीम संवेदनशील क्षेत्रों, मंदिर परिसर के अंदर और बाहर सुरक्षा की समीक्षा और आतंकी हमले से निपटने के लिए किए गए इंतजामों को जांचा जाएगा। 

मंदिर प्रशासन से भी होगा विचार विमर्श

एनएसजी से जुड़े सूत्रों के अनुसार टीम राज्य सरकार की ओर से मंदिर की सुरक्षा के लिए बनाए गए मास्टर प्लान की भी जांच करेगी और देखेगी वह सही से लागू है या नहीं। इसके अलावा मंदिर प्रशासन के  अधिकारियों से भी सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी