भारत में खुला पहला समलैंगिक मैरिज ब्यूरो, NRI ने की शुरूआत

समलैंगिक समाज के लोगों को अपना सही जीवन साथी चुनने के लिए एक एनआरआई ने भारत में पहला समलैंगिंक शादी ब्यूरो की शुरूआत की है।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Sat, 19 Mar 2016 10:15 AM (IST) Updated:Sat, 19 Mar 2016 10:22 AM (IST)
भारत में खुला पहला समलैंगिक मैरिज ब्यूरो, NRI ने की शुरूआत

वड़ोदरा। समलैंगिक समाज के लोगों को अपना सही जीवन साथी चुनने के लिए एक एनआरआई ने भारत में पहला समलैंगिंक शादी ब्यूरो की शुरूआत की है।

बेनहूर सैंमसन साल 2013 से सैरोगेसी यानी किराए की कोख द्वारा बच्चा पैदा करने की प्रक्रिया के तहत समलैंगिकों की मदद कर रहे है। पिछले दिनों उन्हें किसी ने समलैंगिक शादी ब्यूरो खोलने की अपील की जिसके बाद उन्होंने समलैंगिक ब्यूरो की शुरूआत की।

सैमसन ने कहा कि समलैंगिक शादी ब्यूरो खोले हुए उन्हें 3 महीने से ज्यादा का समय हो गया है और उनके पास अबतक 250 से ज्यादा लोग अपने पार्टनर की खोज के लिए आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास जो भी शादी के लिए आता है उन्हें वो कुछ महीनों के लिए विशेषज्ञों की निगरानी में रखते हैं जिसके बाद उन्हें उनका सही जीवन साथी चुनने में मदद की जाती है।

पढ़ें- RSS ने कहा- समलैंगिक सेक्स अपराध नहीं, मनोचिकित्सा की जरुरत

chat bot
आपका साथी