एसएमएस से रीचार्ज करें दिल्ली मेट्रो कार्ड

अब दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्री यात्र स्मार्ट कार्ड को एसएमएस के जरिये भी रीचार्ज कर सकेंगे। हालांकि, इस सुविधा का लाभ वही ग्राहक उठा पाएंगे, जिनका आइसीआइसीआइ बैंक में खाता होगा। ग्राहक अधिकतम 1000 रुपये तक का रीचार्ज कर सकते हैं।

By Abhishake PandeyEdited By: Publish:Fri, 14 Nov 2014 09:20 AM (IST) Updated:Fri, 14 Nov 2014 10:08 AM (IST)
एसएमएस से रीचार्ज करें दिल्ली मेट्रो कार्ड

नई दिल्ली। अब दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्री यात्रा स्मार्ट कार्ड को एसएमएस के जरिये भी रीचार्ज कर सकेंगे। हालांकि, इस सुविधा का लाभ वही ग्राहक उठा पाएंगे, जिनका आइसीआइसीआइ बैंक में खाता होगा। ग्राहक अधिकतम 1000 रुपये तक का रीचार्ज कर सकते हैं।

डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने बृहस्पतिवार को बाराखंभा रोड मेट्रो स्टेशन में इस सुविधा को लांच किया। इसके तहत आइसीआइसीआइ बैंक के खाताधारक मेट्रो यात्री रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9222208888 पर एसएमएस कर अपने स्मार्ट कार्ड को रीचार्ज कर सकेंगे। इसके लिए यात्री को ‘डीएमआरसी’ के बाद स्पेस देकर स्मार्ट कार्ड के पीछे लिखे नंबर को लिखना होगा। इसके बाद स्पेस देकर रीचार्ज रकम फिर स्पेस देकर बैंक एकाउंट नंबर के आखिरी छह डिजिट टाइप करने होंगे। इस एसएमएस को 9222208888 पर भेजने पर बैंक की तरफ से कंफर्मेशन मैसेज आएगा। इसके बाद यात्री 71 मेट्रो स्टेशनों में लगी 147 एवीएम में स्मार्ट कार्ड को एक बार टच करके अपनी यात्रा शुरू कर सकता है।

पढ़े - दिल्ली में फिर बिल देगा झटका, बिजली सात फीसद महंगी

chat bot
आपका साथी