अब 1,000 रुपये की पोर्टेबल ‘मच्‍छरदानी’

डबल बेड से दोगुने आकार वाले मच्‍छरदानी को डिजायन किया गया है जिसकी कीमत 1000 रुपये होगी। इसेे बनाने वाले वैज्ञानिक ने इसके लिए भारतीय पेटेंट भी अपने नाम कराया है।

By Monika minalEdited By: Publish:Fri, 09 Sep 2016 03:26 PM (IST) Updated:Fri, 09 Sep 2016 03:59 PM (IST)
अब 1,000 रुपये की पोर्टेबल ‘मच्‍छरदानी’

कायमकुलम (केरल) (अाइएएनएस)। एक वैज्ञानिक ने विशेष प्रकार की मच्छरदानी को डिजायन किया है जो डबल बेड के आकार से दोगुने आकार वाला है। इसकी कीमत 1,000 रुपये होने की संभावना जतायी जा रही है। 60 वर्षीय एम.सी. डेविड ने तीसरा पेटेंट को अपने नाम किया है जो इस ‘पोर्टेबल मास्क्यूटो नेट’ के लिए है। मुझे अभी ही भारतीय पेटेंट मिला है। मैं इस प्रोडक्ट को लेकर निश्चिंत हूं। एक किलोग्राम के इस नेट को बेडशीट की तरह मोड़ा जा सकता है। इसमें कोई मेटल नहीं है न ही इसके किनारे नुकीले हैं।

डेविड ने बताया कि इस प्रोडक्ट में एक मॉस्क्यूटो नेट के साथ दो इनफ्लैटेबल सपोर्ट है जो नेट को बेहतर तरीके से लगाने में मदद करेगा। इस नेट के आकार को आवश्यकतानुसार बढ़ाया-घटाया जा सकता है। साथ आए इनफ्लेटेबल ट्यूब आर्क शेप के हैं जिसमें छोटे पंप का उपयोग कर मुंह से हवा भरा जाएगा।

पहली बार डेविड तब खबरों में आए थे जब 2013 में उन्होंने गुरुत्वाकर्षण उर्जा से बिजली उत्पन्न करने के लिए यूएस पेटेंट हासिल किया था। दूसरी बार ऊंचे बिल्डिंग में से इमरजेंसी बचाव सिस्टम के लिए उन्होंने पेटेंट हासिल किया था। भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर से दो टीम उनके पास आए और प्रोडक्ट को दिखाने को कहा है। डेविड ने कहा,’मैंने राज्य सरकार से फंड उपलब्ध कराने की मांग कि है ताकि इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना कर सकूंI’

chat bot
आपका साथी