अमिताभ बच्‍चन ने कहा, इस बार ना जन्‍मदिन मनाऊंगा और ना दिवाली

11 अक्‍टूबर को अमिताभ बच्‍चन 75 साल के हो जाएंगे। मगर वह इसे सेलिब्रेट नहीं करेंगे। दिवाली मनाने का भी इरादा नहीं है।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Sun, 08 Oct 2017 02:44 PM (IST) Updated:Sun, 08 Oct 2017 03:09 PM (IST)
अमिताभ बच्‍चन ने कहा, इस बार ना जन्‍मदिन मनाऊंगा और ना दिवाली
अमिताभ बच्‍चन ने कहा, इस बार ना जन्‍मदिन मनाऊंगा और ना दिवाली

मुंबई, आइएएनएस। महानायक अमिताभ बच्‍चन ने कहा है कि इस बार वह ना ही अपना 75वां जन्‍मदिन मनाएंगे और ना ही दिवाली के जश्‍न में शामिल होंगे। हालांकि इस फैसले की वजह उन्‍होंने नहीं बताई। 11 अक्‍टूबर को अमिताभ बच्‍चन 75 साल के हो जाएंगे। ऐसे में फैंस को उम्‍मीद थी कि इसे वह धूमधाम से मनाएंगे। मगर उन्‍होंने साफ कर दिया है कि वह ना तो अपना जन्‍मदिन मनाएंगे और ना ही दिवाली।

इस साल मार्च में अमिताभ बच्‍चन की बहू ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के पिता कृष्‍णराज राय का निधन हो गया था। हो सकता है कि इसकी वजह से उन्‍होंने किसी भी तरह का जश्‍न नहीं मनाने का फैसला किया हो।

T 2571 - .... and just for your information .. no Diwali celebration this year !! pic.twitter.com/ux3GvzJxWF

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 7, 2017

अमिताभ बच्‍चन ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्‍होंने अपने ब्‍लॉग पर भी इसका जिक्र किया है। उन्‍हाेंने लिखा है कि कि वो इस दिन शहर में ही नहीं होंगे। अमिताभ बच्‍चन ने बिल्‍कुल स्‍पष्‍ट किया है कि वह अपना जन्‍मदिन नहीं मनाएंगे। उन्होंने कहा कि वो नहीं जानते कि ये सब बताने वाले सोर्स यानी सूत्र कौन होते हैं। जो लोग विवादों में होते हैं वो अक्सर ये सोच कर चुप रहते हैं कि एक चुप सौ सुख, लेकिन वो ये खामोशी तोड़ने में यकीन रखते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत-पाक सीमा पर घर में रहकर भी क्‍यों बेघर महसूस कर रहे दर्जनों गांव

chat bot
आपका साथी