रेलवे ने दिवाली और छठ पर यात्रियों की भीड़ से निपटने को कई स्‍पेशल ट्रेनों का किया एलान, जानें शेड्यूल

Special Trains for Festive Season दिवाली और छठ के त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने सात जोड़ी विशेष ट्रेनों की घोषणा की है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 09:32 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 10:18 AM (IST)
रेलवे ने दिवाली और छठ पर यात्रियों की भीड़ से निपटने को कई स्‍पेशल ट्रेनों का किया एलान, जानें शेड्यूल
रेलवे ने दिवाली और छठ पर यात्रियों की भीड़ से निपटने को कई स्‍पेशल ट्रेनों का किया एलान, जानें शेड्यूल

नई दिल्‍ली, एएनआइ। दिवाली और छठ के त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे (Northern Railways) ने सात जोड़ी विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। उत्तर रेलवे की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए और दिवाली व छठ के पर्व पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

उत्तर रेलवे के नए शेड्यूल के मुताबिक, जोगबनी सुविधा स्पेशल (Jogbani Suvidha Special) ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Terminal) से 31 अक्टूबर को 11.45 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 05.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (Jogbani-Anand Vihar Terminal Express) स्पेशल ट्रेन दो नवंबर को सुबह 09.00 बजे जोगबनी से अगले दिन शाम 04.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

गया स्पेशल ट्रेन (Gaya Special train) 22 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Terminal) से सुबह 00.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात को साढ़े दस बजे गया पहुंचेगी। वापसी में गया-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन (Gaya-Anand Vihar Terminal Special Train) के रूप में यह 24 अक्टूबर को सुबह 05.15 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Terminal) पहुंचेगी।

जय नगर साप्‍ताहिक एसी स्पेशल एक्सप्रेस (Jay Nagar Weekly AC Special Express) ट्रेन 22 से 29 अक्‍टूबर तक आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Terminal) से 00.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी द‍िन 11.45 बजे जय नगर पहुंचा करेगी। वापसी में 23 से 30 अक्टूबर जय नगर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एसी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 01.35 बजे जयनगर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 00.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Terminal) पहुंचा करेगी। 

फिरोजपुर-दरभंगा वीकली स्पेशल ट्रेन (Firozpur-Darbhanga Weekly Special train) 18 अक्टूबर से 01 नवंबर तक हर शुक्रवार को फिरोजपुर से रवाना होकर तीसरे दिन दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में दरभंगा-फिरोजपुर स्पेशल ट्रेन (Darbhanga-Firozpur Special train) 20 अक्‍टूबर से तीन नवंबर तक दरभंगा से हर रविवार को दोपहर 03.30 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन 04.55 बजे फिरोजपुर पहुंचा करेगी।

भागलपुर स्पेशल ट्रेन (Bhagalpur Special train) 22, 25, 28 अक्‍टूबर एवं 01 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 12.45 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 01.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचा करेगी। वापसी में यह भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन के रूप में 23, 26, 29 अक्टूबर और 02 नवंबर को भागलपुर से रवाना होकर अगले दिन 01.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। 

जय नगर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (Jay Nagar Special Express train) 30 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से 00.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11.45 बजे जय नगर पहुंचेगी। वापसी में जय नगर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (Jay Nagar-Anand Vihar Terminal Special Express train) 31 अक्टूबर को जय नगर से 01.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 00.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी