इस वर्ष के लिए अच्‍छी बारिश की भविष्‍यवाणी: हर्षवर्धन

दो साल 2014 व 15 में बारिश की कमी के बाद इस वर्ष सामान्‍य मानसून की उम्‍मीद की जा रही है और इससे कृषि के पैदावार में भी बढ़ोतरी होगी।

By Monika minalEdited By: Publish:Wed, 04 May 2016 02:56 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 03:01 PM (IST)
इस वर्ष के लिए अच्‍छी बारिश की भविष्‍यवाणी: हर्षवर्धन

नई दिल्ली (प्रेट्र)। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हषवर्धन ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) सहित कई पूर्वानुमान एजेंसियों ने चालू वर्ष 2016 के दौरान सामान्य या सामान्य से अधिक वर्षा होने की भविष्यवाणी की है। किसी भी एजेंसी ने मानसून से पूर्व का पूर्वानुमान जारी नहीं किया है।

गर्मी से राहत की खबरः अब मिलेगी मानसून की जल्द और सटीक जानकारी

मंत्री के जवाब के अनुसार मानसून में होने वाली वर्षा दीर्घावधि औसत (एलपीए) की 106 प्रतिशत रहने की संभावना है जिसमें पांच प्रतिशत की घटत या बढ़त संभावित है।

उन्होंने कहा कि मानसून मई के अंत अथवा जून के शुरूआती दिनों (31 मई से चार दिन आगे या पीछे) तक दक्षिण केरल तक पहुंच जाने की उम्मीद है तथा इसका पूर्वानुमान 15 मई, 2016 को जारी किया जाएगा।

मॉनसून बेहतर रहा तो साल के अंत तक सेंसेक्स पहुंचेगा 35000 के पार!

हषवर्धन ने यह भी कहा कि साल 2005 में परिचालनात्मक पूर्वानुमान (ऑपरेशनल फॉरकास्टिंग) जारी करना शुरू किये जाने से लेकर अब तक 10 सालों (2005-2014 तक) में केरल में मानसून के आगमन के बारे में किया गया पूर्वानुमान सही रहा है।

chat bot
आपका साथी