पांच साल पुराने हत्या मामले में नौ दोषियों का उम्रकैद

पांच साल पुराने हत्या मामले में सुनवाई करते हुए एक स्थानीय अदालत में नौ आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। पालामऊ के जिला न्यायधीश जे के दुबे ने मंगलवार को पांच साल पहले फरवरी 2009 में काजीबिगा क्षेत्र के जमीन विवाद में स्थानीय निवासी प्रवीन कुमार की हत्या के आरोपी बिक्कू यादव, शंकर चौहान,

By Edited By: Publish:Tue, 22 Apr 2014 11:51 AM (IST) Updated:Tue, 22 Apr 2014 11:51 AM (IST)
पांच साल पुराने हत्या मामले में नौ दोषियों का उम्रकैद

मिदिनीनगर [झारखंड]। पांच साल पुराने हत्या मामले में सुनवाई करते हुए एक स्थानीय अदालत में नौ आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। पालामऊ के जिला न्यायधीश जे के दुबे ने मंगलवार को पांच साल पहले फरवरी 2009 में काजीबिगा क्षेत्र के जमीन विवाद में स्थानीय निवासी प्रवीन कुमार की हत्या के आरोपी बिक्कू यादव, शंकर चौहान, विरेंद्र चौहान, जयराम, विजय चौहान, राजेंद्र चौहान, रविंद्र चौहान, राकेश सिंह और रामबचन राम को उम्र कैद की सजा सुनाई।

गौरतलब है कि पीड़ित प्रवीन सिंह की पत्‍‌नी सबया देवी ने इन नौ लोगों के खिलाफ अपने पति की हत्या करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी।

पढ़ें: फांसी तो हुई माफ, लेकिन काटनी होगी 36 साल जेल

पढ़ें: वन मंत्री के गनर की गोली लगने से मौत, हत्या का आरोप

chat bot
आपका साथी