जौहर यूनिवर्सिटी से कोसी नदी को होने वाले नुकसान को लेकर एनजीटी ने दिए जांच के आदेश

आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी का निर्माण कोसी नदी के डूब क्षेत्र की जमीन पर हुआ है इसको लेकर एनजीटी ने अतिक्रमण और पर्यावरण को नुकसान की शिकायतों की जांच के आदेश दिए।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sat, 13 Jul 2019 08:14 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jul 2019 08:14 PM (IST)
जौहर यूनिवर्सिटी से कोसी नदी को होने वाले नुकसान को लेकर एनजीटी ने दिए जांच के आदेश
जौहर यूनिवर्सिटी से कोसी नदी को होने वाले नुकसान को लेकर एनजीटी ने दिए जांच के आदेश
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। एनजीटी ने आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी से कोसी नदी में अतिक्रमण और पर्यावरण को नुकसान की शिकायतों की जांच संयुक्त समिति से कराने तथा उपयुक्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

समिति में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी के अलावा रामपुर के जिलाधिकारी सदस्य होंगे। एनजीटी ने समिति को एक माह में जांच एवं कार्रवाई पूरी कर उसे रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

इस मामले में पर्यावरणविद शैलेष सिंह की ओर से अधिवक्ता प्रीति सिंह ने एनजीटी में याचिका दाखिल की थी। याचिका में आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी का निर्माण कोसी नदी के डूब क्षेत्र की जमीन पर नदी के बहाव में अवरोध पैदा करने तथा जलीय जीव जंतुओं के लिए खतरा पैदा करने का आरोप लगाया गया था। शुक्रवार को हुई सुनवाई में एनजीटी के अध्यक्ष जस्टिस आदर्श गोयल की अध्यक्षता वाली चार सदस्यों की पीठ ने उक्त आदेश दिया।

chat bot
आपका साथी