न्यूज बुलेटिनः शाम 6 बजे तक की पांच बड़ी खबरें

पढ़िए, शाम 6 बजे तक की पांच बड़ी खबरें।

By Manish NegiEdited By: Publish:Wed, 06 Dec 2017 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 06 Dec 2017 06:06 PM (IST)
न्यूज बुलेटिनः शाम 6 बजे तक की पांच बड़ी खबरें
न्यूज बुलेटिनः शाम 6 बजे तक की पांच बड़ी खबरें

1. कांग्रेस मानती है कि केवल एक परिवार ने भारत को आजादी दिलाई : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के धंधुका के बाद नेतरंग में भी कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है। नेतरंग में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को लगता है कि केवल एक परिवार की वजह से भारत को आजादी मिली।

पूरी खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

2. सुप्रीम कोर्ट में दलील पर चौतरफा घिरे सिब्बल, सुन्नी वक्फ बोर्ड ने भी की निंदा

सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मसले की सुनवाई के दौरान अपने दलील पर वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल चौतरफा घिरते दिखाई दे रहे हैं । भाजपा के बाद अब सुन्नी वक्फ बोर्ड ने भी कोर्ट में उनके बयान की निंदा की है।

पूरी खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

3. RBI ने नहीं घटाईं ब्याज दरें, सस्ते कर्ज की उम्मीद को फिर लगा झटका

आरबीआई ने इस साल की अपनी आखिरी मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में ब्याज दरों को यथावत (पहले की ही दर पर बरकरार) रखने का फैसला किया है। आरबीआई ने रेपो रेट को 6 फीसद पर बरकरार रखा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

4. नरेंद्र मोदी ने आखिरकार माना राहुल गांधी को अपना प्रतिद्वंदी : शिवसेना

शिवसेना ने कहा है कि नरेंद्र मोदी ने आखिर कांग्रेस के अध्यक्ष चुने जाने वाले राहुल गांधी को गुजरात चुनाव में अपना सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी मान लिया है। चार साल पहले पप्पू के नाम से प्रसिद्ध हुए राहुल गांधी अब अपने दम पर पार्टी में एक मजबूत नेता के रुप में उभरे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

5. टीम इंडिया नहीं कर सकी इस श्रीलंकाई तिकड़ी को आउट, ड्रॉ हुआ दिल्ली टेस्ट मैच

भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली में खेला जा रहा तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। श्रीलंका ने दूसरी पारी में 103 ओवर में 05 विकेट के नुकसान पर 299 रन बनाए। इसके बाद दोनों टीमों के कप्तानों के बीच इस मैच को ड्रॉ कराने पर सहमति बन गई।

पूरी खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी