स्वास्थ्य सुविधा में बड़े बदलाव की तैयारी, 75 और जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेजों में बदलने का प्रस्ताव

स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर स्वास्थय मंत्रालय ने एक नया कदम उठाया है। मंत्रालय ने 75 जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेजों में तब्दील करने का निर्णय लिया है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Sun, 09 Jun 2019 01:28 PM (IST) Updated:Sun, 09 Jun 2019 07:36 PM (IST)
स्वास्थ्य सुविधा में बड़े बदलाव की तैयारी, 75 और जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेजों में बदलने का प्रस्ताव
स्वास्थ्य सुविधा में बड़े बदलाव की तैयारी, 75 और जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेजों में बदलने का प्रस्ताव

नई दिल्ली, प्रेट्र। स्वास्थ्य के क्षेत्र में मानव संसाधन की उपलब्धता बढ़ाने संबंधी एक योजना के तीसरे चरण में स्वास्थ्य मंत्रालय ने 75 जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेजों में तब्दील करने का प्रस्ताव रखा है।यह प्रस्ताव केंद्र द्वारा प्रायोजित उस योजना का हिस्सा है जिसके तहत जिला अस्पतालों या रेफरल अस्पतालों का उन्नयन कर नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जानी है।

इस योजना में देश के पिछड़े जिलों को प्रमुखता दी जानी है।प्रथम चरण में सरकार ने 58 जिला अस्पतालों को मेडिकल कालेज में बदलने की मंजूरी दी थी। दूसरे चरण में यह मंजूरी 24 अस्पतालों के लिए थी। इनमें से 39 अस्पताल काम शुरू कर चुके हैं। शेष में निर्माण कार्य जारी है।

प्रस्ताव मंजूरी के लिए व्यय वित्त समिति को भेजा
इस संबंध में एक सूत्र ने बताया, 'योजना के तीसरे चरण में 75 और जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेजों में तब्दील करने का प्रस्ताव मंजूरी के लिए व्यय वित्त समिति (ईएफसी) के पास भेजा गया है। ईएफसी की मंजूरी के बाद इसे कैबिनेट के पास भेजा जाएगा।' सूत्र ने बताया, 'इस बारे में कैबिनेट का एक नोट पहले ही तैयार किया जा चुका है।'

बढ़ जाएंगी एमबीबीएस की दस हजार अतिरिक्त सीटें
मसौदा प्रस्ताव के अनुसार, 75 जिला अस्पतालों का मेडिकल कॉलेजों के तौर पर उन्नयन करने में करीब 325 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस योजना के कार्यान्वयन से देश में दस हजार से ज्यादा एमबीबीएस की तथा आठ हजार पोस्ट ग्रेजुएट सीटें अतिरिक्त बढ़ जाएंगी।

आम जन तक चिकित्सा सेवा पहुंचाने का लक्ष्य
जिला अस्पतालों के उन्नयन से न केवल देश में डाक्टरों की कमी दूर की जा सकेगी, बल्कि दूर-दूर तक आम जन तक चिकित्सा सेवा भी पहुंचाई जा सकेगी। अगर इस प्रस्ताव को अमली जामा पहनाया जाता है तो इससे भाजपा का एक और चुनावी वादा पूरा होगा जो पार्टी ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में किया था।

देश में है डाक्टरों की भारी कमी
देश में इस समय डाक्टरों की भारी कमी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक देश में इस समय 1953 लोगों पर एक डाक्टर है जबकि 1000 लोगों पर एक डाक्टर होना चाहिए। सरकार की योजना 2027 तक देश में 1000 लोगों पर एक डाक्टर उपलब्ध कराने की है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी