Delhi Lucknow Tejas Express : जानिए- क्यों दिल्ली से लखनऊ जाने के लिए चुकाना होगा ज्यादा किराया

मांग बढ़ने की वजह से 25 अक्टूबर के लिए किराया बढ़कर 3295 रुपये तक पहुंच गया है। इसी तरह से 2450 रुपये वाला एक्जीक्यूटिव क्लास का टिकट 4335 रुपये में मिल रहा है।

By JP YadavEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 09:12 AM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 11:31 AM (IST)
Delhi Lucknow Tejas Express : जानिए- क्यों दिल्ली से लखनऊ जाने के लिए चुकाना होगा ज्यादा किराया
Delhi Lucknow Tejas Express : जानिए- क्यों दिल्ली से लखनऊ जाने के लिए चुकाना होगा ज्यादा किराया

नई दिल्ली, जेएनएन। दिवाली के समय तेजस से लखनऊ जाने की योजना बना रहे लोगों को सामान्य से ज्यादा किराया चुकाना होगा। इस ट्रेन में नई दिल्ली से लखनऊ का एसी चेयरकार में सामान्य किराया (कैटरिंग सहित) 1,280 रुपये है, लेकिन मांग बढ़ने की वजह से 25 अक्टूबर के लिए किराया बढ़कर 3,295 रुपये तक पहुंच गया है। इसी तरह से 2,450 रुपये वाला एक्जीक्यूटिव क्लास का टिकट 4,335 रुपये में मिल रहा है।

डायनेमिक फेयर लागू होने के कारण मांग के साथ ही तेजस एक्सप्रेस का किराया भी बढ़ जाता है। यही कारण है दिवाली के समय नई दिल्ली से लखनऊ का किराया करीब तीन गुना बढ़ गया है। दिवाली से पहले लखनऊ से नई दिल्ली का टिकट तो सामान्य किराये पर उपलब्ध है, लेकिन उसके बाद महंगा हो गया है।

लखनऊ से नई दिल्ली तक एससी चेयरकार का किराया 1,125 रुपये है जो कि 28 अक्टूबर के लिए बढ़कर 1,530 रुपये हो गया है। इसी तरह से एक्जीक्यूटिव क्लास का टिकट लेने के लिए 2,310 रुपये की जगह 2,445 रुपये देने होंगे।

किराये में कोई छूट नहीं

आइआरसीटीसी द्वारा संचालित इस ट्रेन के किराये में किसी भी तरह की कोई छूट नहीं मिलेगी। न तो इसमें वरिष्ठ नागरिकों को किराये में छूट मिलेगी न ही रेल कर्मचारियों के प्रिविलेज या ड्यूटी पास का लाभ मिलेगा। सफर करने के लिए निर्धारित किराया चुकाना होगा।

मिलेंगी कई सुविधाएं

आरामदायक और तेजी गति के साथ ट्रेन में लग्जरी होटल जैसी सुविधाएं और आराम मिलेगा। ट्रेन की हर बोगी में मुफ्त वाईफाई के अलावा मूविंग टॉकीज की भी सुविधा मुहैया कराई जा रही है। ट्रेन में रेलवे के प्री प्रोग्राम फीचर होंगे, जिसमें यात्री एंड्रायड फोन पर रेलवे के कार्यक्रम कनेक्ट करके देख पाएंगे। इसी तरह तेजस ट्रेन में कई सुविधाएं प्लेन जैसी होंगी तेजस की 12 बोगियों वाली ट्रेन में एक्जक्यूटिव और चेयरकार दो तरह के क्लास होंगे। इसके तहत एक्जक्यूटिव क्लास की एक बोगी में 56 और चेयरकार में 76 यात्री सफर कर सकेंगे।

पढ़िए- अन्य खूबियों के बारे में

ओएचई से बिजली लेकर उसे बोगियों के लिए कनवर्ट करने की तकनीक। इंडीकेटर बताएगा शौचालय में कितना पानी। गार्ड के पास होगा गेट खोलने व बंद करने का बटन। संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए हर बोगी में छह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। हर बोगी में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम लगे हैं, जो पहिये को जाम करे देंगे। ट्रेन में चेन की जगह इमरजेंसी के दौरान ट्रेन रोकने के लिए हैंडल लगाए गए हैं। विजुअल और एनाउंस से यात्रियों को तुरंत जानकारी मिल जाएगी। हर बोगी में सूप और कॉफी बनाने के लिए मिनी किचन है। बोगी में दो सेंट्रल टेबल और पब्लिक इंफोर्मेंशन डिस्पले भी है। हर सीट के ऊपर अटेंडेंट को बुलाने के लिए पीना बटन लगा है। पढ़ाई के लिए रीडिंग बटन की सुविधा भी है। बटन दबते ही खुलेंगे और खिड़की के पर्दे बंद हो जाएंगे। बोगी के दोनों छोर पर सेंसर युक्त स्लाइडिंग दरवाजे लगे हैं, जो करीब जाते ही खुल जाते हैं। सिगरेट पीने के दौरान ट्रेन स्वतः ही रुक जाएगी।

दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी