आइएमए पोंजी घोटाले में आइएएस अधिकारी राज कुमार से पूछताछ

हजारों करोड़ रुपये के आइ-मोनेटरी एडवाइजरी (आइएमए) पोंजी घोटाले में सीबीआइ ने आइएएस अधिकारी राज कुमार खत्री से पूछताछ की है।

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 08:20 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 08:59 PM (IST)
आइएमए पोंजी घोटाले में आइएएस अधिकारी राज कुमार से पूछताछ
आइएमए पोंजी घोटाले में आइएएस अधिकारी राज कुमार से पूछताछ

नई दिल्ली, प्रेट्र। हजारों करोड़ रुपये के आइ-मोनेटरी एडवाइजरी (आइएमए) पोंजी घोटाले में सीबीआइ ने आइएएस अधिकारी राज कुमार खत्री से पूछताछ की है। आइएमए पर 'इस्लामिक तरीके' से हजारों लोगों को निवेश पर भारी मुनाफा देने का वादा कर ठगी करने का आरोप है। गुरुवार को एजेंसी ने इसी मामले में कर्नाटक के पूर्व मंत्री जमीर अहमद खान से पूछताछ की थी।

1988 बैच के आइएएस अधिकारी हैं खत्री

समाचार संवाद एजेंसी एएनआइ के मुताबिक खत्री कर्नाटक कैडर के 1988 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। इस मामले का मुख्य आरोपित और आइएमए का संस्थापक मंसूर खान जुलाई में दुबई भाग गया था। उसके दुबई भागने के बाद यह मामला सामने आया था। बाद में वापस आने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। सीबीआइ ने इस मामले की जांच हाथ में लेने के आठ दिन के भीतर ही सात सितंबर को इस मामले के मुख्य आरोपित मंसूर खान और 19 अन्य आरोपितों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किए थे।

chat bot
आपका साथी