चंद्रयान-2 को लेकर NASA के ट्वीट पर लोगों ने क्यों कहा- 'जलन की बू आ रही है'

चंद्रयान-2 की सफल लॉन्चिंग पर नासा का बधाई ट्वीट इनदिनों सोशल मीडिल पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Wed, 24 Jul 2019 04:07 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jul 2019 04:07 PM (IST)
चंद्रयान-2 को लेकर NASA के ट्वीट पर लोगों ने क्यों कहा- 'जलन की बू आ रही है'
चंद्रयान-2 को लेकर NASA के ट्वीट पर लोगों ने क्यों कहा- 'जलन की बू आ रही है'

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र( ISRO) ने सोमवार(22 जुलाई) को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोट से चंद्रयान-2 की सफल लॉन्चिंग कर ये दिखा दिया कि भारत की स्पेस एजेंसी किसी देश से कम नहीं है। चंद्रयान-2 को भारत के सबसे बड़े रॉकेट पीएसएलवी मार्क-III एम1 से लॉन्च किया गया था। जिस दिन भारत का चंद्रयान-2 चांद की सतह पर कदम रखेगा। उस दिन वो अमेरिका, रूस, चीन के बाद चांद की सतह पर उतरने वाला चौथा देश बन जाएगा। इसरो की इस सफलता पर दुनियाभर से बधाई संदेश आ रहे हैं। इसी कड़ी में दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी अमेरिकी की नासा(NASA) ने भी इसरो को इस सफलता पर बधाई दी है। 

नासा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'चांद का अध्ययन करने वाले मिशन चंद्रयान-2 के प्रक्षेपण के लिए इसरो को बधाई। हमें हमारे डीप स्‍पेस नेटवर्क के जरिए आपके मिशन को सहयोग करने पर गर्व है। आप चांद के दक्षिणी ध्रुव के बारे में जो भी अध्‍ययन करेंगे उस पर हमारी नजर होगी, जहां हम अपने अर्टेमिस मिशन के जरिए अगले कुछ सालों में अपने अंतरिक्ष यात्री भेजने वाले हैं।'

अगर आप गौर से इस ट्वीट के शब्दों को पढ़ेंगे तो पाएंगे कि नासा का ये ट्वीट बधाई संदेश कम और अहंकार से भरा संदेश ज्यादा लग रहा है। नासा(NASA) इस ट्वीट में इसरो की सफलता और उसकी सरहना कम शब्दों में बयां कर रहा है लेकिन अपनी क्षमताओं और काबिलियत को ज्यादा दिखा रहा है।

इसरो के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर भारत के यूजर्स ने नासा को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां की। लोगों का कहना है कि नासा के ट्वीट में अहंकार ज्यादा दिखा रहा है। कई यूजर्स ने साफ लिखा है कि उन्हें नासा के ट्वीट का टोन पसंद नहीं आया। कई यूजर्स ने लिखा कि नासा के इस ट्वीट से जलन की बू आ रही है।'

Congrats to @ISRO on the launch of Chandrayaan 2, a mission to study the Moon. We're proud to support your mission comms using our Deep Space Network and look forward to what you learn about the lunar South pole where we will send astronauts on our #Artemis mission in a few years pic.twitter.com/dOcWBX3kOE

— NASA (@NASA) July 22, 2019

I can smell arrogance in @NASA tweet here.U guys keep ur arrogance. We ll @isro break it everytime. N don't forget most of ur scientists are Indians or of Indian origin. You guys have money..we got brains ...don't forget that. Soon we will catch u guys ..India has just started!

— Munmun Das (@munmun0506) July 22, 2019

Congrats to @ISRO on the launch of Chandrayaan 2, a mission to study the Moon. We're proud to support your mission comms using our Deep Space Network and look forward to what you learn about the lunar South pole where we will send astronauts on our #Artemis mission in a few years pic.twitter.com/dOcWBX3kOE — NASA (@NASA) July 22, 2019

Are you all praising us or putting up your agenda.???... This is a very Patronizing piece of Propoganda... Didnt know you would have to ride Piggyback on Indian achievements.. Shows your vulnerablity... Remember you started decades early... But we are nearly there...— Nandan (@questionsaglore) July 22, 2019

I don't like the tone of this tweet. NASA being cocky and condescending. Just appreciate the achievement the success of @isro . Don't have to beat your drums in the same tweet. 🙄😏— PRABAL HAZARIKA (@PrabalH25) July 22, 2019

chat bot
आपका साथी