Mukhtar Ansari Death: कोई कह रहा साजिश तो कोई उठा रहा यूपी सरकार पर सवाल, मुख्तार अंसारी की मौत पर किसने क्या कहा?

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का गुरुवार शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अंसारी की मौत के बाद से कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है। कोई इसे साजिश करार देते हुए मामले की जांच करने को कह रहा है तो कोई मौत को निंदनीय बता रहा है। अंसारी की मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी ने अंसारी की मौत पर दुख प्रकट किया।

By Nidhi Avinash Edited By: Nidhi Avinash Publish:Fri, 29 Mar 2024 09:26 AM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2024 09:26 AM (IST)
Mukhtar Ansari Death: कोई कह रहा साजिश तो कोई उठा रहा यूपी सरकार पर सवाल, मुख्तार अंसारी की मौत पर किसने क्या कहा?
मुख्तार अंसारी की मौत पर किसने क्या कहा? (Image: ANI)

ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। Mukhtar Ansari Death: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का गुरुवार शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। तबीयत बिगड़ने पर उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। अंसारी की मौत के बाद से पूरे यूपी में पुलिस अलर्ट मोड पर है।

अंसारी मऊ सदर निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे थे। अंसारी पर 60 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे, जिसमें से 8 मामलों में उसे सजा हो चुकी थी। अंसारी की मौत के बाद से कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है। कोई इसे साजिश करार देते हुए मामले की जांच करने को कह रहा है तो कोई मौत को निंदनीय बता रहा है। आइये जान लेते है किसने क्या कहा?

समाजवादी पार्टी की प्रतिक्रिया

अंसारी की मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, समाजवादी पार्टी ने X (पू्र्व में ट्विटर) पर अंसारी की मौत पर दुख प्रकट किया। सपा ने हिंदी में पोस्ट कर लिखा 'पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो। विनम्र श्रद्धांजलि !'

पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद।

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।

शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो।

विनम्र श्रद्धांजलि !

— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 28, 2024

पप्पू यादव ने अंसारी की मौत को बताया संस्थागत हत्या

मौत को संस्थागत हत्या करार देते हुए पूर्व सांसद पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा, 'पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी जी की सांस्थानिक हत्या। कानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को दफन कर देने जैसा है।'

पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी जी की
सांस्थानिक हत्या

क़ानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को
दफन कर देने जैसा है।

— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) March 28, 2024

कांग्रेस ने लगाए यूपी सरकार पर आरोप

कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने अंसारी की मौत पर यूपी सरकार पर सवाल उठाए। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा 'आज मुख्तार अंसारी की जेल में मौत बीजेपी के नेतृत्व वाली यूपी सरकार पर एक बड़ा सवाल उठाती है। इसकी गहन जांच होनी चाहिए ताकि सभी को पता चल सके कि जेलों में क्या हो रहा है।'

#WATCH | On the death of Gangster-turned-politician Mukhtar Ansari after suffering a cardiac arrest, Congress leader Surendra Rajput says, "Today Mukhtar Ansari's death in the jail raises a big question BJP-led UP Government...This should be investigated thoroughly so that… pic.twitter.com/SQzlRHPlc7— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 28, 2024

तेजस्वी यादव ने की जांच की मांग

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अंसारी की मौत पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने x पर लिखा 'यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला। परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। प्रथम दृष्टया ये न्यायोचित और मानवीय नहीं लगता। संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे विचित्र मामलों व घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।'

यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला। परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी गंभीरता से नहीं लिया…— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 28, 2024

असदुद्दीन औवेसी ने अंसारी की मौत को बताया निंदनीय

मुख्तार अंसारी के मौत के बाद AIMIM सांसद असदुद्दीन औवेसी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने X पर लिखे पोस्ट में मुख्तार अंसारी की मौत को निंदनीय बताया है। उन्होंने अंसारी की तस्वीर पोस्ट कर लिखा कि 'इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलैही रजियून. अल्लाह से दुआ है के वो मुख़्तार अंसारी को मग़फ़िरह अदा करें, उनके ख़ानदान और उनके चाहने वालों को सब्र्-ए-जमील अदा करें। गाजीपुर की अवाम ने अपने चहीते बेटे और भाई को को खो दिया. मुख्तार साहब ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया था के उन्हें ज़हर दिया गया था. बावजूद इसके, सरकार ने उनके इलाज पर तवज्जोह नहीं दिया।निंदनीय और अफसोसजनक।'

इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलैही राजिऊन। अल्लाह से दुआ है के वो मुख़्तार अंसारी को मग़फ़िरत फ़रमाए, उनके ख़ानदान और उनके चाहने वालों को सब्र-ए-जमील अदा करें। @AfzalAnsariMP @yusufpore ग़ाज़ीपुर की अवाम ने अपने चहीते बेटे और भाई को को खो दिया। मुख़्तार साहब ने प्रशासन पर गंभीर आरोप… pic.twitter.com/zMbA0txKDK— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) March 28, 2024

मायावती ने अंसारी की मौत को बताया दुखद

बसपा प्रमुख मायावती ने अंसारी की मौत की गहन जांच करने की मांग की है। उन्होंने x पर पोस्ट कर लिखा 'मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जांच जरूरी, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।'

मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे। — Mayawati (@Mayawati) March 29, 2024

यह भी पढ़ें: Mukhtar Ansari Death Live News: मुख्तार अंसारी को आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक, शव लेने बांदा मेड‍िलकल कॉलेज पहुंचा बेटा उमर अंसारी

यह भी पढ़ें: Mukhtar Ansari Death: मुख्तार के दादा थे स्वतंत्रता सेनानी तो पिता थे वामपंथी नेता, बेटा बना जरायम की दुनिया का बादशाह

chat bot
आपका साथी