सुमित्रा महाजन की पहल पर आज पार्लियामेंट में सांसदों को दिखाई जाएगी 'दंगल'

संसद में गुरुवार को सत्र खत्म होने के बाद आमिर खान अभिनीत फिल्म 'दंगल' दिखाई जाएगी।

By Kishor JoshiEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 09:01 AM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 10:02 AM (IST)
सुमित्रा महाजन की पहल पर आज पार्लियामेंट में सांसदों को दिखाई जाएगी  'दंगल'
सुमित्रा महाजन की पहल पर आज पार्लियामेंट में सांसदों को दिखाई जाएगी 'दंगल'

नई दिल्ली (जेएनएन)।महिला सशक्तिकरण का एक संदेश देने के लिए लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने अनोखा तरीका निकाला है। लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर सांसदों के लिए आज शाम साढ़े छह बजे अभिनेता अमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ का प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्म ‘दंगल’ का प्रसारण संसद भवन परिसर में बालयोगी ऑडिटोरियम में किया जायेगा।

इसका प्रसारण दोनों सदनों की कार्यवाही खत्म होने के बाद शाम के समय किया जाएगा। इस फिल्म का प्रदर्शन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की पहल पर किया जा रहा है। इसमें उन्होंने सांसदों से कहा है कि वे अपने जीवनसाथी के साथ इस अवसर पर आएंगे तो मैं आभारी रहूंगी। इस समारोह का आयोजन लोकसभा सचिवालय का कल्याण विभाग कर रहा है. पिछले साल सांसदों के लिए ‘चाणक्य’ नाटक का मंचन किया गया था।
आपको बता दें कि आमिर खान अभिनीत इस फिल्म में  हरियाणा की दो पहलवान गीता फोगट और बबीता फोगट की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि दोनों महिला पहलवान किस तरह समाज का विरोध झेलने के बाद भी देश के लिए गोल्ड जीतकर लाती हैं।
chat bot
आपका साथी