संयुक्त अरब अमीरात की जेल में बंद जासूसी के आरोपित की मां पहुंची केरल हाई कोर्ट

शाहुबनाथ बीवी की तरफ से दाखिल याचिका में दावा किया गया है कि उसके बेटे शिहानी मीरा साहिब जमाल मुहम्मद को जेल में यातना दी जा रही है। उसका उत्पीड़न किया जा रहा है और भारतीय दूतावास या केंद्र सरकार कोई मदद नहीं कर रही है।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Mon, 05 Jul 2021 07:03 PM (IST) Updated:Mon, 05 Jul 2021 07:03 PM (IST)
संयुक्त अरब अमीरात की जेल में बंद जासूसी के आरोपित की मां पहुंची केरल हाई कोर्ट
भारत के लिए जासूसी करने के आरोप में किया गया है गिरफ्तार

कोच्चि, प्रेट्र। केरल निवासी एक महिला ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की जेल में बंद बेटे को जरूरी मदद उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र को निर्देश देने की मांग करते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उसका बेटा कथित तौर पर भारत के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

शाहुबनाथ बीवी की तरफ से दाखिल याचिका में दावा किया गया है कि उसके बेटे शिहानी मीरा साहिब जमाल मुहम्मद को जेल में यातना दी जा रही है। उसका उत्पीड़न किया जा रहा है और भारतीय दूतावास या केंद्र सरकार कोई मदद नहीं कर रही है।

यूएई की अबूधाबी केंद्रीय कारागार में 25 अगस्त, 2015 से बंद जमाल की मां ने याचिका में कहा है कि उसे विधिक सहायता भी नहीं दी जा रही है, ताकि वह अदालत में अपना बचाव कर सके। हालांकि, याचिका को लेकर शाहुबनाथ को अभी कोई जवाब नहीं मिला है।

chat bot
आपका साथी