बिटिया जन्मने वाली मां को दहेजलोभियों ने बेटियों संग चारपाई से बांध फूंक डाला

ससुराल वालों ने रिंकू देवी व उसकी दो बेटियों रेशमी (6) और डबली (2) को चारपाई से बांधकर जिंदा फूंक डाला।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Fri, 26 Aug 2016 03:22 AM (IST) Updated:Fri, 26 Aug 2016 07:44 AM (IST)
बिटिया जन्मने वाली मां को दहेजलोभियों ने बेटियों संग चारपाई से बांध फूंक डाला

गया। बिहार के गया जिले में दहेज की मांग पूरी न होने और दो बेटियां होने पर मासूम पुत्रियों समेत मां की हत्या कर दी गई। खिजरसराय प्रखंड के महकार थाना क्षेत्र अंतर्गत लड़किया गांव में बुधवार की देर रात ससुराल वालों ने रिंकू देवी व उसकी दो बेटियों रेशमी (6) और डबली (2) को चारपाई से बांधकर जिंदा फूंक डाला।

जानकारी के अनुसार खिजरसराय थाना के तरका गांव निवासी चंदेश्वर यादव ने अपनी बेटी रिंकू की शादी सात साल पहले लड़किया गांव के सूर्यदेव यादव के पुत्र पिंटू यादव से की थी। शादी के बाद दो बेटियों का जन्म हुआ। बच्चियों के जन्म के दौरान ऑपरेशन के खर्च के एवज में ससुराल वाले मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। साथ ही बेटे की जगह बेटियों को जन्म देने को लेकर रिंकू को प्रताड़ित किया जाने लगा।

प्राथमिकी के अनुसार बुधवार की रात रिंकू व उसकी बेटियों को पिंटू यादव, सूर्यदेव यादव और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर चारपाई से बांध दिया और आग लगा दी। हादसे में तीनों की जिंदा जलकर मौत हो गई। रिंकू के पिता ने बताया कि ससुराल वालों ने उन्हें रिंकू व उसकी बेटियों की अचानक तबीयत खराब होने की सूचना दी और कहा कि पटना में इलाज चल रहा है।

जब वह बेटी को देखने के लिए पटना आए तो बताया गया कि तीनों की मौत हो गई और और शवों को जला दिया गया। चंद्रशेखर ने इस घटना में रिंकू के पति पिंटू यादव, सास श्याम सुंदरी देवी, देवर विद्या यादव व ससुर सूर्यदेव को नामजद किया है। महकार थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। प्राथमिकी में दर्ज सभी आरोपी फरार हैं। विदित हो कि यह घटना पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के पैतृक गांव महकार थाना क्षेत्र की है।

जेएनयू: पीएचडी छात्रा से रेप के आरोपी सहपाठी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

जम्मू-कश्मीर: सेना ने करनाह में घुसपैठ नाकाम की, एक जवान जख्मी

chat bot
आपका साथी