नेट पर हिट हो गई नमो की रांची रैली

रांची, जागरण ब्यूरो। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रांची में 2

By Edited By: Publish:Wed, 25 Dec 2013 07:22 PM (IST) Updated:Wed, 25 Dec 2013 07:40 PM (IST)
नेट पर हिट हो गई नमो की रांची रैली

रांची, जागरण ब्यूरो। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रांची में 29 दिसंबर को होने वाली विजय संकल्प रैली में भले ही अभी समय हो लेकिन इंटरनेट पर यह पहले ही हिट हो गई है। सोशल नेटवर्किंग साइट पर रैली को लेकर डाले जा रहे कमेंट को खासा हिट मिल रहे हैं। भाजपा सोशल मीडिया सेल की मानें तो रैली को लेकर डाले जा रहे कमेंट को तीन लाख से अधिक लोगों ने 'लाइक' किया है। प्रदेश भाजपा की ओर से बनाई गई सोशल मीडिया की टीम के सदस्यों की संख्या 150 तक पहुंच गई है और वह लगातार कमेंट डाल रही है। आइटी सेल के भानु जालान ने बताया कि सोशल नेटवर्किंग साइट को लगातार अपडेट किया जा रहा है, रैली को लेकर स्लोगन डाले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आइटी सेल रैली के दिन नरेंद्र मोदी के भाषण को प्रत्येक दो मिनट पर अपडेट करेगा।

पढ़ें: मोदी की लहर से बौखला रहे विपक्षी: औरंगजेब

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी