पीएम मोदी सात नवंबर को जाएंगे बनारस, जयापुर गांव को लेंगे गोद

पीएम मोदी 7 नवंबर को वाराणसी में होंगे और इस दौरान सांसद के तौर पर जयापुर गांव को गोद लेने की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

By manoj yadavEdited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 10:26 AM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 10:26 AM (IST)
पीएम मोदी सात नवंबर को जाएंगे बनारस,  जयापुर गांव को लेंगे गोद

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। उनके दो दिनी काशी प्रवास का प्रारंभिक कार्यक्रम बुधवार देर रात जिलाधिकारी प्रांजल यादव को प्राप्त हो गया। इस दौरान सांसद के रूप में मोदी जिस गांव का चयन करेंगे, उस पर भी निर्णय हो चुका है। सूत्रों के अनुसार भाग्य का पत्ता जयापुर गांव के पक्ष में गया है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि मोदी सात नवंबर को गांव का नाम सार्वजनिक करेंगे।


बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व काशी क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों की टीम जयापुर पहुंची। वहां ग्रामीणों का हाल जाना और गांव की मूलभूत सुविधाओं को सूचीबद्ध किया। पूरे दौरे को बेहद गोपनीय रखा गया। इसके पूर्व प्रधानमंत्री को 14 अक्टूबर को दो दिनों के लिए वाराणसी आना था मगर हुदहुद चक्रवात के चलते कार्यक्रम स्थगित कर देना पड़ा था।

chat bot
आपका साथी