उल्फा से बातचीत को लेकर मोदी सरकार गंभीर नहीं: तरुण गोगोई

असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा शासित केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।गोगोई ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार की उल्फा आतंकियों से बातचीत को लेकर गंभीर नहीं है।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Sat, 14 May 2016 04:48 PM (IST) Updated:Sat, 14 May 2016 06:16 PM (IST)
उल्फा से बातचीत को लेकर मोदी सरकार गंभीर नहीं: तरुण गोगोई

नई दिल्ली,आईएएनएस । असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा शासित केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। गोगोई ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार उल्फा आतंकियों से बातचीत को लेकर गंभीर नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि असम में शांति है लेकिन अभी राज्य के लिए बहुत कुछ करना बाकी है। गोगाई ने कहा कि राज्य में अभी और निवेश को प्रोत्साहन देने की जरुरत है। यह बात उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कही।

बाबरी कांड पर नरसिम्हा राव ने नहीं दिया था मेरी चिट्ठी का जवाबः गोगोई

मुख्यमंत्री ने कहा कि उल्फा के नरमपंथी धड़े से जब शांति वार्ता चल रही थी, तब काफी उम्मीदें जगीं थीं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि सरकार राज्य व देश के हित में इस बातचीत के सकारात्मक परिणाम को लेकर प्रयास नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि दशकों से हिंसा से जूझ रहे इस सीमांत राज्य के समग्र विकास के लिए विशेष नीति बनाने की जरूरत है। गोगोई ने कहा कि जितनी जल्द इस मुद्दे का हल निकलेगा राज्य के लिए उतना ही बेहतर होगा।

गौरतलब है कि 81 वर्षीय गोगोई बीते 15 साल से राज्य में कांग्रेस की सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं। ये उनका तीसरा शासन काल है। इस दौरान सितंबर 2011 में उल्फा से राज्य और केंद्र सरकार की बातचीत शरू हुई है। इस वार्ता में सरकार की तरफ से पूर्व आईबी प्रमुख पीसी हलदर व उल्फा की तरफ से अरबिंदो राजखोवा शामिल हैं।

असम चुनाव: तरुण गोगाई को करारी टक्कर दे सकते हैं भाजपा के कामाख्या

chat bot
आपका साथी