अब कैबिनेट की बैठकों में मोबाइल फोन की अनुमति नहीं, जारी हुआ निर्देश

कैबिनेट मीटिंग्‍स में होने वाली संवेदनशील चर्चाओं को पूरी तरह से सुरक्षित रखने के लिए एक नया कदम उठाते हुए मीटिंग्‍स में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

By Monika minalEdited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 01:06 PM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 01:58 PM (IST)
अब कैबिनेट की बैठकों में मोबाइल फोन की अनुमति नहीं, जारी हुआ निर्देश

नई दिल्ली (प्रेट्र)। कम्युनिकेशन डिवाइसेज को हैक कर सूचनाओं के लीक होने की संभावना को रोकने के लिए केंद्रीय मंत्रियों को कैबिनेट मीटिंग्स में मोबाइल फोन लाने से मना कर दिया गया है। कैबिनेट सचिवालय ने इस संबंध में हाल में ही निजी सचिवों को निर्देश जारी किया है।

निर्देश में कहा गया है,’कैबिनेट व कैबिनेट कमिटी की मीटिंग्स में स्मार्टफोन या मोबाइल फोन लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।‘ निजी सचिवों को कहा गया कि मंत्रियों को इस बाबत विस्तृत रूप से समझा दें। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उन मोबाइल फोन पर संदेह जताया गया है जो हैकिंग के लिए आसान टार्गेट होते हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह पहल इसलिए किया गया ताकि कैबिनेट की बैठकों में होने वाली संवेदनशील चर्चा को लीक होने से बचाया जा सके। इस तरह का निर्देश पहली बार सरकार द्वारा निर्गत की गयी है। इससे पहले मंत्रियों को साइलेंट मोड या स्विच ऑफ कर मोबाइलफोन को साथ लाने की अनुमति थी।

हैकिंंग की चेतावनी पर भी सोते रहे बैंक, चार महीने से भेजे जा रहे थे अलर्ट

chat bot
आपका साथी