पश्चिम बंगाल: सर्किट हाउस में पानी को तरसे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो

सर्किट हाउस से बाहर तृणमूल कांग्रेस के संगठन जय हिंद वाहिनी के समर्थकों ने उन्हें काला झंडा दिखाया।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sun, 22 Jan 2017 12:36 AM (IST) Updated:Sun, 22 Jan 2017 10:42 AM (IST)
पश्चिम बंगाल: सर्किट हाउस में पानी को तरसे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो
पश्चिम बंगाल: सर्किट हाउस में पानी को तरसे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो

जागरण संवाददाता, मालदा। भाजपा की पश्चिम बंगाल कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को शनिवार को कई परेशानियों का शिकार होना पड़ा। सर्किट हाउस से बाहर तृणमूल कांग्रेस के संगठन जय हिंद वाहिनी के समर्थकों ने उन्हें काला झंडा दिखाया। इसके अलावा सर्किट हाउस में ठहरे मंत्री के लिए पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं थी।

आखिरकार उन्होंने खुद ही पार्टी कार्यकर्ताओं से पानी मंगाने का आग्रह किया। बाबुल ने बताया कि जिला प्रशासन को भी अवगत कराने के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ। पानी नहीं होने से उन्हें समस्या हुई। दूसरी ओर सर्किट हाउस के सामने जय¨हद वाहिनी ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

आसिया अंद्राबी के बेटे ने कश्मीरियों को कहा जाहिल

इसके जवाब में भाजपा समर्थकों ने भी विरोध प्रदर्शन किया। दोनों ओर से प्रदर्शन से मामला ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया। नौबत हाथापाई तक आ गई। मामले की जानकारी मिलने पर इंग्लिशबाजार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया।

डॉक्टर के हॉस्टल रूम से पैंट चुराने वाले को दो साल की सजा

chat bot
आपका साथी