मांझी ने फिर की मोदी की तारीफ

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वालों की तारीफ करते रहेंगे, इससे अगर किसी के पेट में दर्द होता है तो होता रहे। मैं इसकी चिंता नहीं करता।

By Sachin kEdited By: Publish:Mon, 26 Jan 2015 01:37 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jan 2015 01:41 AM (IST)
मांझी ने फिर की मोदी की तारीफ

जागरण ब्यूरो, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वालों की तारीफ करते रहेंगे, इससे अगर किसी के पेट में दर्द होता है तो होता रहे। मैं इसकी चिंता नहीं करता।

मांझी ने मुलाकात का समय देने पर प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि दुर्भाग्यवश मुजफ्फरपुर की घटना की वजह से वह दिल्ली नहीं जा सके। 26 जनवरी के बाद प्रधानमंत्री से मिलेंगे और बिहार की अनुदान राशि में कटौती को वापस लेने का अनुरोध करेंगे।

उन्होंने बिना किसी के नाम लिए कहा कि अच्छा काम करने वालों को धन्यवाद देना चाहिए। इसमें कंजूसी नहीं करनी चाहिए। उनका इशारा मोदी की ओर था। मांझी ने बिहार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह को भी ऐसा ही करने को कहा।

कलह भुला चुनावी तैयारी में जुटा जदयू
मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को लेकर चल रही जदयू मंत्रियों की जुबानी जंग धीमी पड़ती जा रही है। बिहार का सत्ताधारी दल भी अंदरूनी कलह को भूल चुनावी तैयारी में जुट गया है। जदयू के शीर्ष नेता व पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार शाम पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, संगठन मंत्रियों एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के साथ बैठक की।

इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने शनिवार को मांझी व नीतीश से बातचीत की थी। रविवार को नीतीश कुमार ने कहा कि संपर्क यात्रा से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है। हम मुद्दों को मजबूती से उठा रहे हैं।

पढ़ेंः नक्सली मेरे भाई-बेटे जैसेः मांझी

chat bot
आपका साथी