..जैसे लगा दम घुटने से मरने वाली हूं : ममता

कोलकाता [जागरण संवाददाता]। मालदा जिले के होटल रूम में गुरुवार को एयर कंडीशन मशीन से स्पार्किग के बाद निकले धुएं से दम घुटने और अचानक मौत के करीब होने का एहसास हुआ। ममता इस होटल में ठहरी हुई थीं-तभी उसके एसी सिस्टम में गड़बड़ी हुई। यह आपबीती मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार चुनाव प्रचार के दौरान सुनाई।

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 08:36 AM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 07:07 PM (IST)
..जैसे लगा दम घुटने से मरने वाली हूं : ममता

कोलकाता [जागरण संवाददाता]। मालदा जिले के होटल रूम में गुरुवार को एयर कंडीशन मशीन से स्पार्किग के बाद निकले धुएं से दम घुटने और अचानक मौत के करीब होने का एहसास हुआ। ममता इस होटल में ठहरी हुई थीं-तभी उसके एसी सिस्टम में गड़बड़ी हुई। यह आपबीती मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार चुनाव प्रचार के दौरान सुनाई।

फरक्का में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया, पूरे कमरे में धुआं भर गया था, कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा था, दम घुटने से मौत का एहसास होने लगा। सौभाग्य से कमरे का दरवाजा खुला और एक कंबल से अपने को लपेट पर मैं बाहर निकलने में कामयाब रही। वहीं ममता बनर्जी के कमरे में धुआं भरने की घटना को गंभीर करार देते हुए कांग्रेस ने मामले की सीबीआइ जांच की मांग उठाई है।

बताया गया है कि गुरुवार रात जब एसी से स्पार्किग के साथ धुआं निकलना शुरू हुआ, उस समय मुख्यमंत्री टॉयलेट में थीं। बाहर निकलने पर उन्होंने रूम को धुएं से भरा देखा और जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तत्काल दरवाजा खोलकर बाहर निकाला। बहरहाल तृणमूल ने इस हादसे के पीछे किसी साजिश की आशंका को खारिज कर दिया है। माकपा के राज्य सचिव विमान बोस ने घटना को गंभीर करार दिया है।

पढ़ें: मोदी का प्रधानमंत्री बनना महज कल्पता: ममता

ममता ने उठाया आयोग की निष्पक्षता पर सवाल

chat bot
आपका साथी