चुनाव आयोग ने ममता को दिया बड़ा तोहफा, टीएमसी को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा

तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल के अलावा मणिपुर, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में मौजूद है।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Fri, 02 Sep 2016 08:03 PM (IST) Updated:Fri, 02 Sep 2016 09:53 PM (IST)
चुनाव आयोग ने ममता को दिया बड़ा तोहफा, टीएमसी को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा

नई दिल्ली, प्रेट्र। लगातार दो बार पश्चिम बंगाल में चुनाव जीतने वाली ममता बनर्जी के लिए अच्छी खबर है। चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस को देश की सातवीं राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया है।

सूत्रों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग की उस शर्त को पूरा कर लिया है जिसमें चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह को लेकर 1968 में दिए एक आदेश का जिक्र किया था कि जिस पार्टी को चार राज्यों में बतौर राज्य की राजनीतिक पार्टी का दर्जा प्राप्त है उसे राष्ट्रीय पार्टी घोषित किया जा सकता है।

तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल के अलावा मणिपुर, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में मौजूद है। चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद तृणमूल कांग्रेस देश की सातवी राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। इस लिस्ट में कांग्रेस, भाजपा, बहुजन समाज पार्टी, सीपीआई, सीपीएम और एनसीपी शामिल हैं।

पढ़ें- सुषमा स्वराज की डिनर पार्टी से दूर रहेगी पं. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी

chat bot
आपका साथी