Madhya Pradesh: बगैर बिल्डिंग चल रहा प्राइमरी स्कूल, शिक्षा विभाग को जानकारी नहीं

मध्य प्रदेश के शहडोल में एक प्राइमरी स्कूल बगैर बिल्डिंग के चल रहा है। शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने इसे लेकर कहा कि उसे इसकी जानकारी नहीं है।

By TaniskEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 09:58 AM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 10:22 AM (IST)
Madhya Pradesh: बगैर बिल्डिंग चल रहा प्राइमरी स्कूल, शिक्षा विभाग को जानकारी नहीं
Madhya Pradesh: बगैर बिल्डिंग चल रहा प्राइमरी स्कूल, शिक्षा विभाग को जानकारी नहीं

भोपाल,एएनआइ। मध्य प्रदेश में शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। यहां शहडोल जिले के खंड में बच्चे बगैर बिल्डिंग के प्राइमरी स्कूल में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार शिक्षा विभाग के एक अधिकारी से जब इस बारे में पूछा गया तो उसने इसे लेकर कहा कि उसे इसकी जानकारी नहीं है।अधिकांश स्कूल बिल्डिंग में चलते हैं। अगर कोई ऐसा स्कूल है, तो हम इसके लिए जल्द सेजल्द बिल्डिंग बनवाने का प्रयास करेंगे।

राज्य में यह ऐसा मामला पहली बार सामने नहीं आया है। बता दें कि इससे पहले कटनी जिले में एक मिडिल स्कूल के बगैर छत के चलने की खबर समाने आई थी। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार यह स्कूल छह साल पहले बना था। यहां छात्रों को उचित बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यह स्कूल कैलावाड़ा कला में है, जो 2014 में शुरू हुआ था। 

छात्र स्कूल छोड़ रहे हैं

स्कूल के एक शिक्षक ने मंगलवार को समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया 'हमारे सिर पर छत नहीं है। जब हम दूसरे हमें गर्मियों और बरसात के मौसम में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस दौरान मजबूरी में हमें लोगों के घरों पर व्यवस्था करना पड़ता है। इसका परिणाम यह हुआ है कि छात्र स्कूल  छोड़ रहे हैं। 

उचित सुविधाएं प्रदान करने का अनुरोध 

शिक्षक ने यह भी कहा, 'हम स्कूल को उचित सुविधाएं प्रदान करने का अनुरोध कर रहे हैं, ताकि इन छात्रों की पढ़ाई को नुकसान न हो। अधिकारियों ने कहा है कि वे उचित कार्रवाई करेंगे।

कटनी जिला पंचायत सीईओ बोले- जिला शिक्षा अधिकारी से बात करूंगा

कटनी जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंदा गोमो ने इसे लेकरा कहा 'इस समस्या की मुझे जानकारी मिली है। मैं इसके बारे में जिला शिक्षा अधिकारी से बात करूंगा। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इन बच्चों को जल्द ही एक उचित भवन उपलब्ध कराया जाए।'

chat bot
आपका साथी