मध्य प्रदेश विधानसभा में धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक ध्वनिमत से पारित

सत्ता पक्ष ने सदन में विधेयक को लेकर कहा है कि बेटियों को बचाने के लिए इस विधेयक की जरूरत थी। विधेयक पारित होने के बाद सदन में जय श्रीराम का उदघोष भी किया गया। हालांकि इस दौरान विपक्ष ने हंगामा भी किया।

By Neel RajputEdited By: Publish:Mon, 08 Mar 2021 04:32 PM (IST) Updated:Mon, 08 Mar 2021 04:32 PM (IST)
मध्य प्रदेश विधानसभा में धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक ध्वनिमत से पारित
विधेयक के प्रावधानों को लेकर विपक्ष ने किया हंगामा

भोपाल, जेएनएन। मध्य प्रदेश विधानसभा में सोमवार को 'मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक-2021' ध्वनिमत से पारित कर दिया गया है। हालांकि विपक्ष ने इस दौरान विधेयक के प्रावधानों को लेकर विरोध जताया। वहीं, राज्य सरकार की तरफ से कहा गया है कि बेटियों को बचाने के लिए इस विधेयक की जरूरत थी। विधेयक पारित होने के बाद सदन में जय श्रीराम का उदघोष भी किया गया।

#MadhyaPradesh Assembly passes anti-conversion bill by voice vote

— Press Trust of India (@PTI_News) March 8, 2021

बता दें कि लव जिहाद को रोकने और इस पर लगाम लगाने के लिए एक मार्च को शिवराज सरकार की तरफ से विधानसभा में धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक पेश किया गया था। सरकार की ओर से गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) द्वारा यह विधेयक पेश किया गया था।

chat bot
आपका साथी