पुलिस के हत्थे चढ़ा मोस्ट वांटेड सीरियल किलर

आठ हत्याएं कर पहचान छिपा शिमलापुरी में रह रहा मोस्ट वांटेड सीरियल किलर आखिरकार लुधियाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने दावा किया है कि सनकी हत्यारा बलदेव सिंह उर्फ हरभजन सिंह निवासी गांव अगवाड़ गुजरां, जगराओं, पंजाब व उत्तर प्रदेश में दो डबल मर्डर भी कर चुका है।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2015 01:31 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2015 06:20 AM (IST)
पुलिस के हत्थे चढ़ा मोस्ट वांटेड सीरियल किलर

लुधियाना, [राजन कैंथ]। आठ हत्याएं कर पहचान छिपा शिमलापुरी में रह रहा मोस्ट वांटेड सीरियल किलर आखिरकार लुधियाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने दावा किया है कि सनकी हत्यारा बलदेव सिंह उर्फ हरभजन सिंह निवासी गांव अगवाड़ गुजरां, जगराओं, पंजाब व उत्तर प्रदेश में दो डबल मर्डर भी कर चुका है।

थाना डिवीजन नंबर छह की पुलिस ने बुधवार शाम सूचना के आधार पर उसे शिमलापुरी से गिरफ्तार किया। गुरुवार को उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे पांच दिन के रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है।

डीसीपी नवीन सिंगला ने बताया कि बलदेव सिंह इन दिनों हुलिया व नाम बदलकर शिमलापुरी स्थित एक साइकिल की दुकान पर इंद्र सिंह के नाम से काम कर रहा था। अब तक पड़ताल में पता चला है कि उसके खिलाफ आठ हत्याओं के मामले दर्ज हैं।

सिंगला ने कहा कि 27 अप्रैल 2000 को आरोपी अपने साथियों समेत आगरा (उत्तर प्रदेश) स्थित गुरु का ताज गुरुद्वारा साहिब के निकट किराये के कमरे में रुका था। वहां उसने दंपती का गला घोंट कर उनकी हत्या कर दी। थाना सिकंदराबाद पुलिस ने उसके खिलाफ एफआइआर नंबर 305 दर्ज की थी।

इसके अगले ही दिन आरोपी ने अपने साथियों के साथ मथुरा बस स्टैंड के बाहर टैक्सी स्टैंड से एक कार किराये पर ली। कुछ किलोमीटर आगे जाकर ड्राइवर का रस्सी से गला दबा हत्या कर दी और कार ले फरार हो गया।

यह भी पढ़ें - मोनिका के हत्यारों को उम्रकैद की सजा, 1.15 लाख का जुर्माना, दो निर्दोष

यह भी पढ़ें - महिला की हत्या के आरोपी को मिली 10 साल कैद की सजा

chat bot
आपका साथी