केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल भी हुए कोरोना संक्रमित, दोस्तों और सहकर्मियों से की खास अपील

Coronavirus केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट के माध्यम से दी है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 09:03 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 09:24 PM (IST)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल भी हुए कोरोना संक्रमित, दोस्तों और सहकर्मियों से की खास अपील
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल भी हुए कोरोना संक्रमित, दोस्तों और सहकर्मियों से की खास अपील

नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मेरी कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और गाइडलाइंस के अनुसार मैं होम क्वारंटाइन हूं। स्वास्थ्य टीम मेरे संपर्क में आए लोगों की जांच करेगी। इसके साथ ही उन्होंने अपने दोस्तों सहकर्मियों से स्वनिरीक्षण करने का भी अनुरोध किया है।

अमित शाह समेत कई अन्य केंद्रीय मंत्री हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

कुछ दिन पहले देश के गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। आज ही उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। अमित शाह गुरूग्राम के मेंदाता अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे थे और अब वो होम आइसोलेशन में रहेंगे। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और आयुष राज्य मंत्री श्रीपद नाइक भी पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित हो गए थे। 

वहीं, दूसरी देश के अन्य राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी हाल ही में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कोरोना संक्रमित हुए, जिनका डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है। 

बता दें कि भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर भारत सरकार ने कोरोना की टेस्टिंग भी बढ़ा दी है। इस वजह से भी कोरोना के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है। कोरोना के आंकड़ो की बात करें तो भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 64,553 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 24 लाख 61 हजार 191 पहुंच गई है। वहीं, संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 10 लाख से ज्यादा हो गई है। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 55,574 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में अब तक 17 लाख 51 हजार 556 लोग इलाज के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी